क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मन की बात में पीएम मोदी बोले- बदलाव लाने वालों को पद्म सम्मान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 40वीं बार मन की बात की। मोदी ने महिला सशक्तिकरण का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से लेकर आज तक कई महिलाओं ने देश को विकसित करने का काम किया है।

आज 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 'मन की बात'

बड़ी बातें..

  • आप सभी अपना और देश का ख्याल रखें, आस-पास स्व्च्छता बनाए रखें, जय हिंद जय भारत।
  • 30 जनवरी को पूज्य बापू की पुण्यतिथि है। उसदिन हम शहीद दिवस मनाते हैं। शांति और अहिंसा का ही रास्ता बापू का रास्ता था। बापू जिन आदर्शों के साथ जिए वे आज भी प्रासंगिक हैंः पीएम मोदी
  • इस बार यूरोपीय संघ ने मुझे कैलेंडर भेजा है जिसमें भारतीयों के योगदान को दर्शाया गया हैः पीएम मोदी
  • कुछ लोग मान सम्मान के लिए काम नहीं करते लेकिन उनके काम से हमें प्रेरणा मिलती है। 9 जनवरी को पूज्य महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थेः पीएम मोदी
  • कुछ लोग मान सम्मान के लिए काम नहीं करते लेकिन उनके काम से हमें प्रेरणा मिलती है। 9 जनवरी को पूज्य महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थेः पीएम मोदी
  • सुभाषिनी मिस्त्री ने अस्पताल बनाने के लिए लोगों के घर में बर्तन मांजे, सब्जी बेची। इनके पति की मौत इलाज न मिलने की वजह से हो गई थी। आज इनके अस्पताल में निशुल्क इलाज किया जाता हैः पीएम मोदी
  • लक्ष्मी जी आज भी जंगल में रहती हैं लेकिन उन्होंने 500 हर्बल दवाइयां बनाई हैं। वह लोगोें की सेवा कर रही हैं इसलिए पद्मश्री से सम्मानित किया गयाः पीएम मोदी
  • अरविंद गुप्ता ने कचरे से बच्चों के लिए खिलौने बनाने में पूरा जीवन खपा दिया। वे देशभर के 3000 स्कूलों में जाकर प्रेरित कर रहे हैंः पीएम मोदी
  • पिछले तीन सालों में पद्म पुरस्कारों की पूरी प्रक्रिया बदल गई है। कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। अब बहुत सामान्य लोगों को भी पुरस्कार मिल रहे हैं। अब पुरस्कार के लिए व्यक्ति के काम का महत्व बढ़ रहा हैः पीएम मोदी
  • इन दिनों पद्म पुरस्कारों के विषय में चर्चा हो रही है। थोड़ा अगर बारीकी से देखें तो आपको गर्व होगा। आपको पता चलेगा कि कैसे-कैसे महान लोग हमारे बीच हैंः पीएम मोदी
  • अकोला के लोगों ने इसमें भाग लिया। 20 जनवरी 2018 को भी यह अभियान चलाया गयाः पीएम मोदीमुझे पता चला कि लोगों ने मोरना नदी को साफ करने का बीड़ा उठाया। यह नदी पहले हमेशा बहती थी लेकिन फिर मौसमी हो गई थी। इसके लिए एक ऐक्शन प्लान तैयार किया गयाः पीएम मोदी
  • आज देशभर में 3000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। सस्ती दवाइयां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों और अस्पतालों के अमृत स्टोर पर उपलब्ध हैंः पीएम मोदी
  • जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाएंंसामान्य रूप से मिलने वाली दवाइयों से 50 प्रतिशत तक सस्ती हैंः पीएम मोदी
  • मैं बिहार की जनता, राज्य के मुख्यमंत्री और मानव श्रृंखला में शामिल हर व्यक्ति की सराहना करता हूंः पीएम मोदी
  • कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। वह बात है लचीलापन, आवश्यक सुधार करना। हमारे समाज की विशेषता है कि खुद का सुधार करने का प्रयास किया जाता हैः पीएम मोदी
  • आज हमारी नारी शक्ति आत्मनिर्भर बन रही हैं। छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिलाओं ने भी एक मिसाल कायम की हैः पीएम मोदी
  • मुंबई का माटुंगा स्टेशन देश का ऐसा पहला स्टेशन है जहां सारी महिला कर्मचारी हैंः पीएम मोदी
  • विमेन अचीवर्स पर एक पुस्तक भी तैयार की गई है। ताकि लोग उनके बारे में जानें और प्रेरणा ले सकेंः पीएम मोदी
  • हमारे स्कंद पुराण में कहा गया है, 'दस पुत्रम समा कन्या।' हमारे समाज में नारी को शक्ति का दर्जा दिया गया है। यह शक्ति परिवार को एकता के सूत्र में बांधती हैः पीएम मोदी
  • वेदों की रिचाओं को गढ़ने में देश की बहुत सारी विदुषियों का योगदान रहा हैः पीएम मोदी
  • हम सबके लिए दुख की बात है कि कल्पना चावला को इतनी कम उम्र में खो दिया। लेकिन उन्होंने नारी शक्ति को प्रेरणा दी। यह देखकर काफी खुशी होती है कि भारत में आज महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैंः पीएम मोदी
  • यह 2018 की पहली मन की बात है। दो दिन पहले ही गणतंत्र को उत्साह के साथ मनाया। पहली बार ऐसा हुआ कि 10 देशों के मुखिया इस समारोह में उपस्थित रहेः पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री मोदी 40वें 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 'मन की बात' कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था तथा भारत की जनता के प्रश्नों के उत्तर दिए थे। ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को होता है।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi will address the nation through his monthly programme ‘Mann Ki Baat’ on Sunday at 11 am. This will be the 40th edition of the Mann Ki Baat programme,here is live updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X