क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के बढ़ रहे मामलों से सरकार सतर्क, इन राज्यों ने यात्रियों के लिए निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्य

Google Oneindia News

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है, लेकिन सरकार की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। मौजूदा वक्त में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां अब रोजाना 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। इसके अलावा कई राज्यों में अस्पतालों में बेड की कमी फिर से देखी जा रही है। पिछले साल जैसे हालात फिर से ना बनें, इस वजह से राज्यों ने पाबंदियां फिर से लागू करनी शुरू कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर एंट्री के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।

corona

Recommended Video

Coronavirus Update India: अक्टूबर के बाद पहली बार 68 हजार के पार नए Corona Cases ​| वनइंडिया हिंदी

गुजरात
गुजरात सरकार ने आदेश जारी किया है कि अगर कोई व्यक्ति दूसरे राज्य से आता है, तो उसके लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी है। ये रिपोर्ट RT-PCR ही होनी चाहिए।

राजस्थान
राजस्थान सरकार ने पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है।

ओडिशा
ओडिशा सरकार ने शनिवार को कहा कि पांच उच्च जोखिम वाले राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से विमान या ट्रेन द्वारा आने वाले लोगों के लिए एक हफ्ते का क्वारंटीन अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा 12 अन्य राज्यों से वाले लोगों के लिए एहतियाती उपाए किए जाएंगे।

त्रिपुरा
कोविद -19 के उच्च प्रसार वाले राज्यों से त्रिपुरा पहुंचने वाले लोगों को अगरतला हवाई अड्डे पर जांच करवानी होगी।

महाराष्ट्र
गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, गोवा, राजस्थान और केरल से महाराष्ट्र आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। जो लोग फ्लाइट से आ रहे उनको 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। वहीं पुणे हवाई अड्डे पर जिसके पास RT-PCR रिपोर्ट नहीं होगी, उसे अपने खर्च से वहां पर टेस्ट करवाना होगा। मुंबई में भी निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।

कर्नाटक
राज्य ने महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों के लिए COVID-19 नकारात्मक रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है।

उत्तराखंड
कोरोना की जांच रिपोर्ट सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य है। पॉजिटिव रिपोर्ट वाले लोग क्वारंटीन सेंटर भेजे जाएंगे। वहीं जिन लोगों के पास RT-PCR/CBNAAT/एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट 96 घंटे से कम की नहीं होगी उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया जाएगा।

मणिपुर
24 फरवरी से ही मणिपुर ने महाराष्ट्र और केरल के हवाई यात्रियों के लिए COVID-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया था।

असम
सभी यात्रियों को RT-PCR या फिर एंटीजन टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही आगे की यात्रा की अनुमति होगी।

छत्तीसगढ
सरकार ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग का आदेश दिया है। खासकर रायपुर और जगदलपुर हवाई अड्डे पर विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं।

जम्मू और कश्मीर
सभी राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR रिपोर्ट जरूरी है।

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
सभी यात्रियों के पास RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए, जो 48 घंटे के अंदर की हो। ऐसा नहीं होने पर हवाई अड्डे से ही वापस भेज दिया जाएगा।

बिहार
जिनके पास निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी, उनकी पहुंचने पर RT-PCR जांच की जाएगी।

पश्चिम बंगाल
जिनके अंदर कोरोना के लक्षण होंगे उन्हें निकटतम कोविड केयर सेंटर लेकर जाया जाएगा।

तमिलनाडु
कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं। केरल और महाराष्ट्र से आने वालों के लिए 7 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य।

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

कोरोना से महाराष्ट्र बेहाल! टूटे सभी पुराने रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 40 हजार से ज्यादा नए केसकोरोना से महाराष्ट्र बेहाल! टूटे सभी पुराने रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 40 हजार से ज्यादा नए केस

Comments
English summary
List of states where Covid-19 negative RT-PCR test mandatory
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X