क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुमार विश्वास पहुंचे हाईकोर्ट, पंजाब पुलिस की FIR रद्द करने की मांग की

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 अप्रैल: आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। कुमार विश्वास ने अपने खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा 12 अप्रैल को रूपनगर में दर्ज की गई प्राथमिकी को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। कुमार और अलका लांबा पर अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताने पर केस दर्ज किया गया है।

Recommended Video

Kumar Vishwas पहुंचे हाईकोर्ट, Punjab में दर्ज FIR रद्द कराने की मांग | वनइंडिया हिंदी
Kumar Vishwas approaches Punjab and Haryana High Court for quashing FIR registered by Punjab Police

बता दें कि कुमार विश्वास के खिलाफ नरिंदर सिंह नाम एक शख्स ने शिकायत दर्ज करायी थी। उस शिकायत पर उनके खिलाफ समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, आपराधिक साजिश, धर्म और नस्ल के आधार पर दुश्मनी पैदा करने के इरादे से समाचार प्रकाशित करने के अलावा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब कुमार विश्वास ने उस शिकायत को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।

याचिका पर अभी उच्च न्यायालय द्वारा विचार किया जाना बाकी है। कुमार विश्वास की ओर दायर याचिका में शिकायत को कानून की प्रक्रिया का सरासर दुरुपयोग और इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया गया है। याचिका में आगे कहा गया है कि, एफआईआर और पुलिस की कार्यवाही दुर्भावनापूर्ण है और याचिकाकर्ता के भाषण की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करने का एक ज़बरदस्त प्रयास है। जिस तरह से जांच एजेंसी आगे बढ़ रही है, उससे स्पष्ट है कि वह कानून की अज्ञात प्रक्रिया अपनाकर याचिकाकर्ता की स्वतंत्रता को कम करने की कोशिश कर रही हैं।

सीएम योगी ने पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय को किया सस्पेंड, जानिए क्यों हुई कार्रवाईसीएम योगी ने पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय को किया सस्पेंड, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

वहीं दूसरी ओऱ कांग्रेस नेता अलका लांबा पंजाब पहुंच गई हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं पंजाब पहुंच गई हैं। हालांकि पंजाब पुलिस ने उन्हें नया नोटिस भेजा है। जिसके मुताबिक अब उन्हें 26 नहीं बल्कि 27 अप्रैल को रोपड़ थाने में सुबह 10 बजे पेश होना है। उन्होंने दावा किया कि वह पंजाब में पहुंच चुकी हैं। तय समय पर बताए स्थान पर भी आ गई थी। अब कल सुबह 10 बजे रोपड़ थाने पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने ही पेशी का दिन बदला है। बता दें कि, अलका लांबा ने भी इंटरव्यू और अन्य तरीके से इन आरोपों का समर्थन किया था।

English summary
Kumar Vishwas approaches Punjab and Haryana High Court for quashing FIR registered by Punjab Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X