क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक में हुए बर्ताव से जाधव का परिवार पहले से और ज्यादा दुखी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ है उससे ना सिर्फ पूरा देश बल्कि खुद उनकी मां और पत्नी भी गुस्से में हैं। परिवार के करीबी ने बताया कि जाधव से मुलाकात के बाद भारत वापस लौटीं जाधव की मां और पत्नी अब पहले की तुलना में कहीं और दुखी हैं। कुलभूषण जाधव के परिवार के करीबी ने बताया कि हम बहुत निराश हैं और परिवार पाकिस्तान से लौटने के बाद कुछ भी बोलने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है लिहाजा हम इसपर कुछ बोल नहीं सकते हैं, इस पूरे मामले पर भारत सरकार की नजर है, लिहाजा हम कुछ भी बोलते हैं तो वह सरकार की प्रक्रिया को बाधित कर सकती है।

जाधव का परिवार दुखी

जाधव का परिवार दुखी

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व नौसैनिक अधिकारी कुलभूषण जाधव के एक मित्र ने बताया कि जिस तरह से जाधव की मां और पत्नी के साथ बर्ताव किया गया है वह काफी अपमानजनक है और भारत सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। जाधव के बचपन के मित्र तुलसी दास पवार ने बताया कि आखिर कैसे पाकिस्तान के अधिकारी जाधव की पत्नी से मुलाकात से पहले मंगलसूत्र और चूड़िया उतरवा सकते हैं वह भी तब जब यह मुलाकात शीशे के उस पार से हो रही थी।

पीएम से की कार्रवाई की मांग

पीएम से की कार्रवाई की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुलभूषण जाधव के परिवार ने अपील की है कि वह पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दें, साथ ही पाकिस्तान के साथ कड़ाई से पेश आएं। तुलसीदास ने कहा कि जब मैं कल टीवी देख रहा था तब मुझे इस बात की याद आई कि जब हम मुंबई में एक ही बिल्डिंग में साथ रहा करते थे और जिस जाधव को मैंने टीवी में देखा वह बिल्कुल अलग था। उन्होंने कहा कि जाधव कांच के शीशे के उस पार अपनी उम्र से 15 वर्ष अधिक लग रहा था।

विदेश मंत्री आज देंगी बयान

विदेश मंत्री आज देंगी बयान

गौरतलब है कि इस मुलाकात के दौरान जाधव की मां और पत्नी से चूड़ियां, मंगलसूत्र और बिंदी उतरवा ली गई थी। यही नहीं जाधव की पत्नी के जूते तक सुरक्षा कारणों का हवाला देकर जब्त कर लिए गए। जाधव के परिवार के साथ इस तरह के बर्ताव पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इस मुद्दे पर संसद में कांग्रेस ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज संसद के दोनों सदनों में बयान देंगी।

Comments
English summary
Kulbhushan Jadhav family not happy with the behavior of Pakistan. Family does not want to speak anything on this issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X