क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलकाताः लॉ के छात्रों के हैरी पॉटर क्यों पढ़ाया जाएगा

वो कहते हैं कि देश में स्थितियां तेज़ी से बदल रही हैं और कुछ काल्पनिक उदाहरणों की मदद से कानून के बेहतर इस्तेमाल के बारे में छात्रों को समझाया जाएगा.

दुनियाभर में हैरी पॉर्टर की 79 भाषाओं में 50 करोड़ कॉपी बिक चुकी है. यह समझा जाता है कि ब्रिटेन के डरहम यूनिवर्सिटी ने पहली बार हैरी पॉटर की फिक्शन पर आधारित कोर्स शुरू किया था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
हैरी पॉर्टर
Getty Images
हैरी पॉर्टर

पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी लॉ यूनिवर्सिटी ने हैरी पॉटर की कहानियों पर आधारित पाठ्यक्रम शुरू किया है.

इसके ज़रिए वो अपने छात्रों को काल्पनिक कहानी और वास्तविक जीवन के बीच क़ानून की भूमिका बताने की कोशिश करेगी.

प्रोफ़ेसर सौविक कुमार गुहा ने इस पाठ्यक्रम को तैयार किया है. वो कहते हैं कि यह पाठ्यक्रम "रचनात्मक सोच" को बढ़ावा देने के लिए "प्रयोग" के तौर पर शुरू किया गया है.

अमरीका और ब्रिटेन के कई विश्वविद्यालय भी लोकप्रिय फिक्शन सीरीज़ के प्रेरित अपने कोर्स चलाते हैं.

हैरी पॉटर
Getty Images
हैरी पॉटर

भारत में इस कोर्स का नाम है, "ऐन इंटरफेस बिटवीन फैंटसी फिक्शन लिटरेचर एंड लॉः स्पेशल फोकस ऑन राउलिंग्स पॉटर्सवर्स"

यह 45 घंटे का कोर्स है, जिसमें चर्चा के ज़रिए विषय को समझाने की कोशिश की जाएगी.

प्रोफ़ेसर सौविक ने बताया कि इस कोर्स की शुरुआत दिसंबर में होगी और इसमें 40 छात्रों को शामिल किया जाएगा. सभी सीट भर चुके हैं और कुछ छात्रों ने क्लास सीट बढ़ाने की मांग की है.

वो बताते हैं कि भारत में हैरी पॉटर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. उसके मुकाबले गेम्स ऑफ थ्रोन्स और स्टार ट्रेक काफी पीछे हैं.

इस कोर्स का चयन कोलकाता के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिसियल साइंस के सीनियर छात्र कर वैकल्पिक विषय के रूप में कर सकते हैं.

हैरी पॉर्टर
Getty Images
हैरी पॉर्टर

प्रोफ़ेसर सौविक ने बीबीसी से कहा, "हमारी वर्तमान प्रणाली में, हम अपने छात्रों को क़ानून की बेहतर समझ देना चाहते हैं."

वो कहते हैं कि देश में स्थितियां तेज़ी से बदल रही हैं और कुछ काल्पनिक उदाहरणों की मदद से कानून के बेहतर इस्तेमाल के बारे में छात्रों को समझाया जाएगा.

दुनियाभर में हैरी पॉर्टर की 79 भाषाओं में 50 करोड़ कॉपी बिक चुकी है. यह समझा जाता है कि ब्रिटेन के डरहम यूनिवर्सिटी ने पहली बार हैरी पॉटर की फिक्शन पर आधारित कोर्स शुरू किया था.

अमरीका के कई विश्वविद्यालयों में भी इस तरह की कोशिशें शुरू हुई हैं, लेकिन यह पहली बार है जब कि लॉ यूनिवर्सिटी में फिक्शन पर आधारित कोर्स शुरू किया है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Kolkata Why Harry Potter will be taught to law students
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X