क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिता-पुत्र की अजब-गजब सेल्फी के बारे में चल गया पता, जानिए कहां की है यह वायरल फोटो

पिता-पुत्र की अजब-गजब सेल्फी के बारे में चल गया पता, जानिए कहां की है यह वायरल फोटो

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 जून: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है, जो चर्चाओं में आ गई है। इस सेल्फी को सोशल मीडिया युजर्स ने 'अजब-गजब' सेल्फी का नाम दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये सेल्फी पिता और पुत्र की बताई जा रही है, जो रेलवे में हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, पिता रेलवे में गार्ड है, जबकि बेटा टीटी है। तो वहीं, अब पिता-पुत्र की इस अजब-गजब सेल्फी के बारे में चल गया पता गया है कि यह सेल्फी कहां की है।

अगल-बगल से गुजरी ट्रेन तो खींच ली सेल्फी

अगल-बगल से गुजरी ट्रेन तो खींच ली सेल्फी

वैसे तो आपको पता ही होगा कि यह सेल्फी क्यों चर्चाओं में आई है, लेकिन जिन लोगों को यह नहीं पता है तो उन्हें हम बता देते है कि आखिर यह सेल्फी क्यों चर्चाओं आईं। दरअसल, जब दो ट्रेन अगल-बदल से गुजरी तो टीटीई ने सेल्फी खींच ली। इस सेल्फी में उसके पिता भी नजर आ रहे है। पिता-पुत्र की ये सेल्फी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। तो वहीं, अब इस बात का भी पता चला गया है कि ये सेल्फी कहां की है और इसमें दिख रहे पिता-पुत्र कौन हैं?

पिता-पुत्र की यह सेल्फी है बांग्लादेश की

पिता-पुत्र की यह सेल्फी है बांग्लादेश की

हिंदी न्यूज़ वेबसाइट लल्लनटॉप के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पिता और बेटे की ये सेल्फी बांग्लादेश की है। पिता बॉर्डर एक्सप्रेस ट्रेन में गार्ड है, जबकि बेटा टीटी है। अगल-बगल से गुजरती ट्रेन से सेल्फी खींचने वाले शख्स का नाम वशीबुर रहमान शुवो है। खबर के मुताबिक, वशीबुर रहमान शुवो उस वक्त द्रुतजन एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। जैसे ही पिता-पुत्र की ट्रेन जब फूलबाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो पिता-पुत्र की जोड़ी का आमना-सामना हो गया।

टीटी बेटे ने किया इस पल को कैमरे में कैद

टीटी बेटे ने किया इस पल को कैमरे में कैद

ऐसा बताया जा रहा है कि पिता अपनी ट्रेन के आखिरी गार्ड वाले डिब्बे में थे, जबकि बेटा इंजन के ठीक पीछे वाले डिब्बे में था। वशीबुर ने बिना मौका गंवाए इस पल को अपने कैमरे में कैद किया और तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर दी। देखते ही देखते ये तस्वीर बांग्लादेश में वायरल हो गई।'

'अजब गजब सेल्फी', पिता गार्ड, बेटा टीटी

ट्विटर पर ये तस्वीर सुधीर कुमार पांडेय नाम के एक टीवी जर्नलिस्ट ने 14 जून को शेयर की थी। शेयर की गई तस्वीर में दो लोग दिखाई दे रहे हैं, जो अगल-बगल वाली ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। इसमें सेल्फी खींचने वाले शख्स को बेटा तो सेल्फी दिख रहे दूसरे शख्स को पिता बताया जा रहा है। तस्वीर को ट्वीट करते हुए सुधीर कुमार ने एक कैप्शन भी दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अजब गजब सेल्फी। पिता रेलवे में गार्ड हैं और बेटा टीटी है। जब दोनों की ट्रेन अगल-बगल से गुजरी तो एक सेल्फी का लम्हा बन गया।'

ये भी पढ़ें:-

Comments
English summary
know about the amazing selfie of guard father and TT son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X