क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Aadhaar Card की जानकारी को ऐसे करें सुरक्षित

Google Oneindia News

बेंगलुरु। आधार कार्ड को लेकर हर दिन नए दावें किए जाते हैं कोई कहता है कि इस हैक किया जा सकता है तो कोई कहता है कि इसमें छिपी जानकारी चोरी हो सकती हैं। आधार कार्ड बनाने वाली संस्‍था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) इन सभी दावों को सिरे से नाकारती आयी हैं। लेकिन अब आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं आप अपनी आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी मिनटों में सुरक्षित कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे ?

adhraar

आधार कार्ड बनाने वाल संस्‍था यूआईडीएआई अपनी वेबसाइट (www.uidai.gov.in) में एक खास तरह का फीचर लायी है जिसके बाद आपके आधार कार्ड में दर्ज आपकी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी को लेकर आप निश्चित हो सकते हैं। इस फीचर के माध्‍यम से आप आपने आधार कार्ड पर लॉक लगा सकते हैं।

ऐसे लगाए आधार पर लॉक

आधार कार्ड को लॉक करने के लिए सबसे पहले आप आधार कार्ड की वेबसाइट www.uidai.gov.inपर जाएं।

यहां पर विंडो खुलने पर आधार ऑनलाइन सर्विस खुलने पर दिखाए गए 3 आप्शन में आखिरीआप्‍शन लॉक,अनलॉक बॉयोमैट्रिक्स सर्विस का आप्‍शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

यहां पर क्लिक करने के पर एक नया लिंक खुलेगा, जहां पर आपको अपना आधार नंबर का सिक्योरिटी कोड डालना होगा।

सिक्योरिटी कोड डालने पर आपको एक ओटीपी आपकेआधारकार्ड में दर्ज रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
इस ओटीपी को डालते ही आप लॉगइन हो जाएंगे।

यहां आपका डेटा लॉक करने के लिए फिर से सिक्योरिटी कोड डालकर फिर से क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।

लॉक होने के बाद आपके बाद बधाई देते हुए एक मैसेज आएगा कि आपका आधारकार्ड सक्सेजफुली लॉक हो गया।

ऐसे करें अनलॉक

इसी वेबसाइट को लॉगइन करके फिर से लॉक अनलॉक बॉयोमैट्रिक्स आप्शन में जाएं।

यहां पर आपको इनेबल, डिसेबल आप्‍शन मिलेगा। इसमें जैसे ही सिक्योरिटी कोड डाल कर क्लिक करेंगे

आपका आधार संबंधी डाटा अनलॉक हो जाएगा।

एसएमएस करके ऐसे करें आधार कार्ड लॉक

एसएमएस के थ्रू आधार लॉक करने के लिएआपको अपने वीआईडीएआई के नंबर 1947 पर एसएमएस करना होगा।

इस नंबर पर मैसेज में टाइप करें get opption लिखकर स्पेस दे और अपने आधार कार्ड के आखिरी के 6 नंबरों को टाइप करके 1947 पर सेन्‍ड कर दें।

इसके बाद आधार कार्ड की संस्‍था यूआईडीएआई आपके आधार को लॉक कर देगी। जिसके बाद आपको मैसेज आएगा।

एसएमएस के थ्रू ऐसे करें अनलॉक

एसएमएस से अनलॉक करने के लिए आपके पास के पा आधार कार्ड की नयी वर्चुअल आईडी होनी चाहिए।

मोबाइल से GETOTP टाइप करने के बाद आधार कार्ड में दिए गए आखिरी के 6 नंबर को टाइप करके 1947 पर

एसएमएस सेन्‍ड करें। इसके अनलॉक होते ही आपके पास मैसेज आएगा।

Comments
English summary
UIDAI, the Aadhaar card maker, has been outright rejecting all these claims. But now you do not need to panic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X