क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC में अमिताभ ने पूछा 2 घंटे तक टॉयलेट रोकने का उपाय, कंटेस्टेंट ने दिया ये जवाब

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा कि अगर रास्ते में ट्रैफिक वगैरह बहुत ज्यादा हो और टॉयलेट का प्रेशर लग जाए तो क्या करना चाहिए?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-11' में बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर एक खास एपिसोड पेश किया गया, जिसमें उन लोगों को सम्मानित किया गया, जो अलग-अलग माध्यम से समाजसेवा के काम में लगे हैं। केबीसी के इस स्पेशल एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने 'गांधी को अगर समझना है तो खुद गांधी बनकर देखो' कविता के साथ की। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने उन सभी लोगों को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें धन्यवाद दिया जो समाज की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। इस खास शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर सुलभ शौचालय मिशन की शुरुआत करने वाले बिंदेश्वर पाठक मौजूद थे। इस दौरान अमिताभ के एक सवाल पर बिंदेश्वर पाठक ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर बिग बी ने उनके चरण छू लिए।

'ट्रैफिक में अगर टॉयलेट का प्रेशर लग जाए तो क्या करें'

'ट्रैफिक में अगर टॉयलेट का प्रेशर लग जाए तो क्या करें'

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बिंदेश्वर पाठक से पूछा कि कई बार ऐसा होता है कि रास्ते में ट्रैफिक वगैरह ज्यादा हो जाता है और रास्ते में अगर टॉयलेट लग जाए तो बड़ी मुसीबत हो जाती है, ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? इस सवाल के जवाब में बिंदेश्वर पाठक ने कहा, 'अगर आप ट्रैफिक जाम में हैं और ऐसे समय में टॉयलेट का प्रेशर लग जाए तो पेन, पेंसिल या नाखून से बाएं हाथ में सबसे छोटी उंगली की तरफ से अपने हाथों को एक्यूपंचर के तरीके से दबाने की कोशिश करें और एंटी क्लॉक वाइस दिशा में घुमाएं।'

ये भी पढ़ें- रणवीर ने ऐसा क्या किया, जो दीपिका को कहना पड़ा- आज रात तुम्हें खाना नहीं मिलेगाये भी पढ़ें- रणवीर ने ऐसा क्या किया, जो दीपिका को कहना पड़ा- आज रात तुम्हें खाना नहीं मिलेगा

जवाब सुनकर चौंक गए अमिताभ बच्चन

बिंदेश्वर पाठक ने बताया, 'ऐसा करने से आप 1-2 घंटे तक प्रेशर को रोक सकते हैं।' बिंदेश्वर पाठक का यह जवाब सुनकर अमिताभ बच्चन चौंक गए और उनके चरण छूने लगे। इस दौरान शो में बिंदेश्वर पाठक के साथ हॉट सीट पर आशीष सिंह भी मौजूद थे। आपको बता दें कि आशीष सिंह ने महज 6 महीने के भीतर कई सौ मीट्रिक टन कचरा उठाकर इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया है। आशीष ने कई सालों तक स्वच्छता के मुद्दे पर बिंदेश्वर पाठक के साथ मिलकर भी काम किया है।

देखिए वीडियो:-

अमला रुइया ने बदली 518 से भी ज्यादा गांवों की किस्मत

अमला रुइया ने बदली 518 से भी ज्यादा गांवों की किस्मत

बिंदेश्वर पाठक से पहले हॉट सीट पर यूपी की रहने वाली अमला रुइया बैठीं। अमला रुइया ने राजस्थान के 518 से भी ज्यादा गांवों की किस्मत बदल कर रख दी है। दरअसल, राजस्थान में 1999, 2000 और 2003 के दौरान पड़े सूखे और अकाल ने अमला रुइया को हिलाकर रख दिया था। अखबार में सूखे और अकाल की खबर पढ़ने के बाद वो राजस्थान पहुंची और 'आकार चैरिटेबल ट्रस्ट' की स्थापना की। अमला रुइया ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ कई चेक डैम बनाए, जिनसे 2 लाख से ज्यादा लोगों की पानी की समस्या का समाधान हुआ।

सेना से जुड़े सवाल का जवाब देकर जीते 6.40 लाख

सेना से जुड़े सवाल का जवाब देकर जीते 6.40 लाख

इससे पहले केबीसी के 32वें एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पंजाब के बल्ताना के रहने वाले अभिषेक झा पहुंचे। अभिषेक ने अपने बारे में बताया कि वे बचपन से हकलाने की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। केबीसी में अभिषेक ने सेना से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया और 6.40 लाख रु जीतने में कामयाब रहे। 11वें सवाल को लेकर अभिषेक कंफर्म नहीं थे, उन्होंने अंदाजा लगातार इसका जवाब दिया और उनका उत्तर सही निकला। अभिषेक से 11वां सवाल पूछा गया था, 'रामस्वामी परमेश्वरन को किस देश में 'ऑपरेशन पवन' के दौरान उनकी सेवाओं के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।' इसका जवाब था- श्रीलंका।

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या की हुई ससुराल वापसी, रात 1 बजे राबड़ी के घर में एंट्री दिलाकर ही माने चंद्रिका रायये भी पढ़ें- ऐश्वर्या की हुई ससुराल वापसी, रात 1 बजे राबड़ी के घर में एंट्री दिलाकर ही माने चंद्रिका राय

Comments
English summary
KBC 11: Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati Bindeshwar Pathak.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X