क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कासगंज: मृतक चंदन गुप्ता के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

लखनऊ। कासगंज के सांप्रदायिक दंगे में मारे गए युवक चंदन गुप्ता के परिजनों को उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना में मृत युवक चंदन गुप्ता के परिजनों को 20 लाख रुपये का आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि कासगंज जिले में 26 जनवरी को दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है।

तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्ष आमने -सामने आ गए

तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्ष आमने -सामने आ गए

हिंसा 26 जनवरी की सुबह हुई जब तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्ष आमने -सामने आ गए। हिंसा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग भी हुई है। हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल हालात काबू में बताए गए है। हिंसक झड़प कासगंज के थाना कोतवाली क्षेत्र के बलराम गेट के पास हुई थी। एडीजी आनंद कुमार ने बताया था कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है, उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

आज भी हुआ बवाल

आज भी हुआ बवाल

बता दें कि कासगंज में आज तीसरे दिन भी बवाल हुआ, हालांकि हालात पर काबू पाने में ज्यादा समय नहीं लगा। कासगंज में उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस संदिग्ध उपद्रवियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रही है। तलाशी के दौरान एक आरोपी के घर से क्रूड बम और पिस्टल बराम हुआ। वहीं हिंसा की भेंट चढ़ने वाले युवक चंदन गुप्ता के परिजनों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया और चंदन को शहीद घोषित किए जाने की मांग की थी।

DGP ने कहा कि...

DGP ने कहा कि...

DGP ने कहा कि आगजनी की जो घटनाएं हो रही हैं वो ऐसी सूनसान जगहों पर हो रही हैं जो सालों से वीरान है। इलाके की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 60 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और सभी संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। दोनों समुदायके लोगों को एक साथ बिठाकर शांति की अपील की जाएगी। DGP ने कहा कि कहां गलती हुई, कौन जिम्मेदार है, इसकी छानबीन बाद में होगी। अभी हमारा पूरा ध्यान इलाके की स्थिति को नियंत्रण में करना है।

Comments
English summary
Kasganj: CM Adityanath instructed the financial assistance of 20 lakh rupees to the Kin of deceased youth Chandan Gupta
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X