क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: जानलेवा गड्ढों को लेकर सोशल वर्कर ने लेटते हुए किया अनोखा प्रदर्शन, आरती कर चढ़ाया नारियल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 सितंबर: सड़कों के गड्ढों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु में एक समाजिक कार्यकर्ता (सोशल वर्कर) ने बड़ा ही अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, उडुपी-मनीपाल नेशनल हाइवे बनाने की मांग को लेकर सोशल वर्कर नित्यानंद ओलाकुड ने 14 सितंबर को पानी भरे गढ्ढों के ऊपर से लेटकर यानी दंडवत परिक्रमा की। इस दौरान आस-पास से गुजर रहे लोग ने अपनी गाड़ियां रोक ली और उसे देखने लगे।

Recommended Video

Nityanand Olakadu rolls on road: सरकार के खिलाफ किया गजब विरोध प्रदर्शन | वनइंडिया हिंदी |*News
नित्यानंद ओलाकुड ने किया 'उरुलु सेव' का प्रदर्शन

नित्यानंद ओलाकुड ने किया 'उरुलु सेव' का प्रदर्शन

वहीं, अब इस अनूठे विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 14 सितंबर को उडुपी के सोशल वर्कर नित्यानंद ओलाकुड ने उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंद्राली पुल पर गड्ढों की 'आरती' की। इसके बाद नारियल भी चढ़ाया और सड़क पर 'उरुलु सेव' का प्रदर्शन किया। इस दौरान उसके साथ मौजूद लोग ढोल-नगाड़ा बजाकर उसके विरोध प्रदर्शन को सपोर्ट करते हुए नजर आए। बता दें, 'उरुलु सेव' एक धार्मिक प्रथा है जिसमें समाज के कल्याण के लिए मंदिरों के चारों ओर जमीन पर लुढ़कना शामिल है।

गड्ढे और कीचल वाली सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन

न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि सोशल वर्कर नित्यानंद ओलाकुड भगवा कुर्ता पहने हुए इंद्राली ब्रिज पर गड्ढे और कीचड़ वाली सड़क पर 'उरुलु सेव' कर रहे हैं। इस दौरान वह ऊबड़-खाबड़ सड़क पर लेटकर प्रशासन के साथ-साथ सरकार का भी ध्यान पानी से भरे इन गड्ढों की ओर खींच रहे है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत के लिए तीन साल पहले टेंडर तो निकला, लेकिन इस हाईवे की आज तक तकदीर नहीं बदली।

मुख्यमंत्री भी इस रास्ते गुजर चुके हैं: नित्यानंद ओलाकुड

मुख्यमंत्री भी इस रास्ते गुजर चुके हैं: नित्यानंद ओलाकुड

सोशल वर्कर नित्यानंद ओलाकुड ने आगे कहा, 'कोई भी कोई मुद्दा नहीं उठा रहा है। इस सड़क का इस्तेमाल रोजाना हजारों लोग करते हैं। यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री भी इस रास्ते से गुजर चुके हैं। सड़क की मरम्मत के लिए या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां पहुंचें।' आपको बता दें कि ये नेशनल हाइवे कर्नाटक के कई शहरों को राजधानी से जोड़ता है, लेकिन हाईवे किनारे स्ट्रीट लाईट तक नहीं है जिसकी वजह से लोग अक्सर हादसे का शिकार होते रहते हैं।

नित्यानंद अजीबो-गरीब प्रदर्शन से खींचा ध्यान

नित्यानंद अजीबो-गरीब प्रदर्शन से खींचा ध्यान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईवे पर गड्ढों और लाइट न होने की वजह से रास्ते में कई गायों और बछड़ों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'जो नेता गाय और बछड़ों के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें सड़क की बदहाली की परवाह नहीं है।' तो वहीं, नित्यानंद का ये अजीबो-गरीब प्रदर्शन इस बात को दर्शाता है कि बुनियादी मुद्दों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए लोग क्या कुछ करने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें:- घर में टाइल्स लगवाने के बाद नहीं दी पूरी मजदूरी, बदला लेने के लिए मिस्त्री ने फूंक डाली मर्सिडीजये भी पढ़ें:- घर में टाइल्स लगवाने के बाद नहीं दी पूरी मजदूरी, बदला लेने के लिए मिस्त्री ने फूंक डाली मर्सिडीज

Comments
English summary
Karnataka: A social worker Nityananda Olakadu rolls on stretch of a road to protests against potholes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X