क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कारगिल विजय दिवस: नौसेना ने अपनाई ऐसी तरकीब कि नवाज शरीफ बोल पड़े अब बस छह दिन बचे हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 26 जुलाई 1999 का दिन भारत की सेनाओं के लिए एतिहासिक दिन था क्‍योंकि इस दिन दो महीने से चले आ रहे कारगिल के युद्ध के खत्‍म होने का ऐलान हुआ। पाकिस्‍तान पर भारत ने एक और जीत दर्ज की और एलओसी में दाखिल हो गए दुश्‍मनों को खदेड़ा था। आप सभी को जम्‍मू कश्‍मीर के कारगिल जिले में आने वाले द्रास सेक्‍टर में सेना और वायुसेना के रोल के बारे तो बखूबी मालूम है। लेकिन कारगिल की जंग में इंडियन नेवी ने जो किया उसे नजरअंदाज करना गलती होगी। जी हां, भारत की सेना और वायुसेना द्रास में बर्फीली चोटियों पर दुश्‍मन के छक्‍के छुड़ा रही थीं तो समंदर में नेवी दुश्‍मनों के रेडी थी।

यह भी पढ़ें: जब वाजपेयी ने 22 दिन पहले ही कर दिया था पाकिस्‍तान पर जीत का ऐलान यह भी पढ़ें: जब वाजपेयी ने 22 दिन पहले ही कर दिया था पाकिस्‍तान पर जीत का ऐलान

नेवी ने लॉन्‍च किया ऑपरेशन तलवार

नेवी ने लॉन्‍च किया ऑपरेशन तलवार

सेना ने ऑपरेशन विजय लॉन्‍च तो वायुसेना ने ऑपरेशन सफेद सागर लॉन्‍च किया था। नेवी ने जो ऑपरेशन इस दौरान लॉन्‍च किया, उसे ऑपरेशन तलवार नाम दिया गया था। नेवी ने दुश्‍मनों को समंदर से दूर रखने के मकसद से पाकिस्‍तान के बंदरगाहों की तरफ से आने वाले रास्‍तों को ब्‍लॉक कर रखा था। इसमें सबसे अहम था कराची पोर्ट को कट ऑफ करना। नेवी के पूर्वी और पश्चिमी बेड़े ने, उत्‍तरी अरब सागर पर गश्‍त बढ़ा दी और कारगिल की जंग के समय नेवी की सामान्‍य गश्‍त भी काफी आक्रामक हो गई थी। नेवी का मकसद अरब सागर की ओर से पाक को जाने वाली सप्‍लाई को कट करना था।

पाकिस्‍तान के लिए बड़ी मुसीबत

पाकिस्‍तान के लिए बड़ी मुसीबत

इंडियन नेवी की रणनीति पाकिस्‍तान के लिए आर्थिक संकट की बड़ी वजह बन सकती थी। नेवी ने जो रणनीति अपनाई वह इतनी कारगर साबित हुई कि उस समय के पाक पीएम नवाज शरीफ को कहना पड़ गया कि देश के पास बस अब छह दिनों तक ही जिंदा रहने का फ्यूल बचा है। ऐसे समय में जब जंग छिड़ चुकी थी, पाकिस्‍तान को नेवी ने रोने पर मजबूर कर दिया था। पाक का सबसे ज्‍यादा बिजनेस तेल पर निर्भर है और ऐसे में भारतीय नौसेना का ऑपरेशन तलवार उसके लिए मुश्किल साबित हो रहा था।

बंद हुए सारे रास्‍ते

बंद हुए सारे रास्‍ते

नेवी ने उत्‍तर अरब सागर पर छद्म अभ्‍यास शुरू किया था। इस एक्‍सरसाइज को 'समरएक्‍स' नाम दिया गया था। इस एक्‍सरसाइज का मकसद पाक को कमजोर करना था। एक्‍सरसाइज जैसे-जैसे मकरान पोस्‍ट की तरफ बढ़ रही थी, पाकिस्‍तान खाड़ी देशों की तरफ से होने वाले तेल व्यापार को बचाने की कोशिशों करने लगा। उसे डर था कि कहीं भारतीय नौसेना के जहाज उस पर हमला न कर दें। जैसे-जैसे दिन बीतते गए नेवी ने इलेक्‍ट्रॉनिक वॉरफेयर एक्‍सरसाइज के बहाने अपना ध्‍यान ओमान की खाड़ी पर लगा दिया।

Comments
English summary
Kargil Vijay Diwas: Indian Navy too played an unsung role during the war and you might not know about it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X