क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काली के बाद अब 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया डायरेक्टर लीना ने, कहा- 'मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही'

काली के बाद अब 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया डायरेक्टर लीना ने, कहा- 'मैं कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 07 जुलाई: भारतीय फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ''काली'' को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। अब लीना मणिमेकलई ने एक नए विवाद को जन्म जे दिया है, उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अब 'शिव-पार्वती' को स्मोकिंग करते हुए दिखाया है। जिसपर सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा हो गए हैं। गुरुवार (07 जुलाई) को किए अपने ट्वीट में लीना मणिमेकलई ने भगवान शिव और मां पार्वती का किरदार निभाने वाले कलाकालों को सिगरेट पीते दिखाया है। इस फोटो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। इसी के साथ लीना मणिमेकलई ने यह भी कहा है कि वह असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

Recommended Video

Kaali Poster Leena Manimekalai: पहले काली अब शिव-पार्वती पर निशाना ! | वनइंडिया हिंदी | *news
'अब शिव-पावर्ती को दिखाया स्मोकिंग करते...' और लिखी ये बात

'अब शिव-पावर्ती को दिखाया स्मोकिंग करते...' और लिखी ये बात

लीना मणिमेकलई ने अब अपने हालिया ट्वीट में भगवान शिव और मां पार्वती का करेक्टर प्ले करने वाले कलाकारों को धूम्रपान करते दिखाया है। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लीना मणिमेकलई ने लिखा, ''कहीं और...''। बता दें कि ये लीना मणिमेकलई की फिल्म या उनकी किसी प्रोजेक्ट की तस्वीर नहीं है। ये फोटो किसी अन्य जगह की है। हालांकि लीना मणिमेकलई ने ये नहीं बताया है कि ये फोटो कहां की है।

लीना मणिमेकलई बोलीं- 'इस लोकतंत्र में लोग मुझे सेंसर करना चाहते हैं...'

लीना मणिमेकलई बोलीं- 'इस लोकतंत्र में लोग मुझे सेंसर करना चाहते हैं...'

लीना मणिमेकलई ने 07 जुलाई के किए अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि वह असुरक्षित महसूस कर रही हैं। लीना मणिमेकलई ने लिखा, ''ऐसा लगता है कि पूरा देश (भारत), जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है, मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।"

'मेरी काली की जड़ें आदिवासी लोककथाओं में बहुत गहरी है...'

'मेरी काली की जड़ें आदिवासी लोककथाओं में बहुत गहरी है...'

मणिमेकलाई ने अपने एक ट्वीट में विवादित काली के पोस्टर का बचाव करते हुए कहा है कि, ''मेरी काली की जड़ें आदिवासी लोककथाओं में बहुत गहरी है...।'' लीना ने कहा, ''मैं नफरत और गंदगी के पहाड़ों को हर दिन झेल रही हूं। यह इतना खूनी है कि सांस लेना मुश्किल है।"

ये भी पढ़ें- 'मोदी बने PM तो नागरिकता-पासपोर्ट कर दूंगी सरेंडर',मां काली को 'सिगरेट पिलाने वाली' फिल्ममेकर ने किया था ट्वीटये भी पढ़ें- 'मोदी बने PM तो नागरिकता-पासपोर्ट कर दूंगी सरेंडर',मां काली को 'सिगरेट पिलाने वाली' फिल्ममेकर ने किया था ट्वीट

'काली को लिंच नहीं किया जा सकता, काली का बलात्कार नहीं हो सकता'

'काली को लिंच नहीं किया जा सकता, काली का बलात्कार नहीं हो सकता'

अपने एक अन्य ट्लीट में फिल्म निर्माता लीना ने कहा, ''काली को लिंच नहीं किया जा सकता। काली का बलात्कार नहीं हो सकता। काली का नाश नहीं हो सकता। वह मृत्यु की देवी हैं।'' उन्होंने कहा, 'मेरी काली तमिल और तेलुगू गांव के रीति-रिवाजों से प्रेरित है जहां वह एक आत्मा के रूप में लोगों पर आती है और मांस खाती है, गांजा पीती है, देसी शराब पीती हैं, गांव के बीच में पेशाब करती है, गंदगी पर थूकती है और जंगली नृत्य करती हैं।''

लोगों ने कहा- बंद करो नफरत फैलाना

लोगों ने कहा- बंद करो नफरत फैलाना

लीना मणिमेकलाई अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में भी हैं। जमकर वह ट्रोल की जा रही हैं। कई यूजर ने लिखा वह सिर्फ नफरत फैला रही हैं। वहीं कईयों का कहना है कि उनको अपने ही धर्म का अपमान करना बंद कर देना चाहिए।

बढ़ गई हैं लीना मणिमेकलाई की परेशानियां

बढ़ गई हैं लीना मणिमेकलाई की परेशानियां

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं ट्विटर ने काली पोस्टर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर के रिलीज होने के बाद, लीना मणिमेकलाई को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। पोस्टर पर देवी काली को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू गौरव का झंडा लहराते हुए दिखाया गया है।

Comments
English summary
Kaali poster row: Now Filmmaker Leena Manimekalai share new tweeet lord shiva parvati smoking
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X