क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड विधानसभा चुनाव: संबित पात्रा से 'पांच ट्रिलियन में कितने जीरो' पूछने वाले गौरव वल्लभ को कितने वोट मिले?

Google Oneindia News

Recommended Video

Jharkhand Result: Sambit Patra की बोलती बंद करने वाले Gaurav Vallabh का क्या हुआ ? | वनइंडिया हिंदी

रांची। झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे अब सबके सामने हैं। राज्‍य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 30 सीटें हासिल करके सबसे बड़े दल के तौर पर सामने आया है। पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 81 सीटों पर हुए मुकाबले में जहां पर लड़ाई सबसे दिलचस्‍प था, वह हिस्‍सा था झारखंड का शहर जमशेदपुर। जमशेदपुर ईस्‍ट पर मुकाबला किसी थ्रिलर फिल्‍म से कम नहीं था। यहां पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीएम रहे रघुबर दास और कांग्रेस के प्रवक्‍ता गौरव वल्‍लभ के बीच टक्‍कर थी। गौरव वल्‍लभ, कांग्रेस के वही नेता हैं जिन्‍होंने एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा को चुनौती दी थी और उनसे पांच ट्रिलियन से जुड़ा सवाल पूछा था। आइए आपको बतात हैं कि इस सीट पर आखिर नतीजा कैसा रहा और गौरव कितने वोट हासिल कर, किस स्‍थान पर रहे।

रूझानों में ही पीछे चल रहे थे गौरव

रूझानों में ही पीछे चल रहे थे गौरव

सोमवार को जब से रूझान आने शुरू हुए थे तब से ही गौरव काफी पीछे चल रहे थे। जमेशदपुर पूर्व से कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने भी चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ हाथ अजमाया लेकिन उन्हें हार मिली। कांग्रेस उम्मीदवार गौरव वल्लभ चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे। गौरव को चुनाव में 18976 वोट यानी 10.93 प्रतिशत वोट ही मिल सके। इस सीट पर बीजेपी के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय भी रघुवर दास को चुनौती दे रहे थे। सरयू राय ने इस सीट पर बड़ी जीत दर्ज की और वह पहले स्‍थान पर रहे। सरयू राय ने 73840 वोट हासिल किए जो कि कुल मतों का 42.59 प्रतिशत है।

कांग्रेस के मुखर नेताओं में एक गौरव

कांग्रेस के मुखर नेताओं में एक गौरव

गौरव वल्लभ को झारखंड में कांग्रेस पार्टी के मुखर नेताओं में माना जाता है। राजनीति में आने से पहले गौरव, जमशेदपुर स्थि‍त एक्‍सएलआरआई में प्रोफेसर रह चुके हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर उनकी सभी मुद्दों पर अच्छी पकड़ है। अक्‍सर कई मुद्दों पर अपने तर्कों को लेकर वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

'पांच ट्रिलियन में कितने जीरो'

'पांच ट्रिलियन में कितने जीरो'

सोशल मीडिया पर उनकी पापुलैरिटी की वजह से ही कांग्रेस ने जमशेदपुर ईस्ट से उन्हें मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था। इस विधानसभा सीट से रघुवर दास पांच बार चुनाव जीत चुके थे। गौरव ने टिकट मिलने के बाद कहा था कि उन्हें पता है कि बहुत कम समय में उनका नाम चुनाव लड़ने के लिए आया है। लेकिन यह चुनाव वे नहीं बल्कि जनता लड़ेगी और जनता तय करेगी कि कौन क्या बनेगा। गौरव उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब एक न्‍यूज चैनल पर बहस के दौरान उन्‍होंने बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा से पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था पर सवाल कर डाला था।

संबित और गौरव के बीच तीखी बहस

संबित और गौरव के बीच तीखी बहस

गौरव ने पूछा था कि संबित उन्‍हें बताएं कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। गौरव के इस सवाल की वजह से दोनों में जमकर नोंक-झोंक हुई थी। इस सवाल के बाद गौरव सोशल मीडिया पर हर तरफ छा गए थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में भारत को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बना देने की बात कही थी। कमजोर पड़ती अर्थव्‍यवस्‍था के बाद पीएम और सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं।

Comments
English summary
Jharkhand Assembly Election 2019 Result: How many votes Congress Spokesperson Gaurav Vallabh has got who challenged Sambit Patra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X