क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jhanvi Case: पीड़िता की मां बोली-दोस्त बचा सकते थे उसकी जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Jhanvi Case. मुंबई(mumbai) में न्यू ईयर पार्टी(new year party) में जह्नावी कुकरेजा की मौत का मामला गहराता जा रहा है। जाह्नवी कुकरेजा की मां ने शनिवार को कहा कि उसकी बेटी को बचाया जा सकता था, अगर उसके दोस्त उसकी मदद करते। इससे पहले शुक्रवार को खार पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जह्वावी की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, मुंबई के खार इलाके में स्थित भगवती हाइट्स बिल्डिंग में गुरुवार रात पीड़ित की हत्या कर दी गई थी।

Jhanvi Murder Case victim Mother says friends could have helped save her

पीड़ित की मां निधि कुकरेजा ने कहा कि उनकी बेटीने पार्टी में जाने की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन उसके दो दोस्तों ने उसे अंतिम समय में जाने के लिए मना लिया। घटना सुबह 1:40 बजे हुई और हमें सुबह 5 बजे सूचित किया गया। उसके दोस्त उसे छोड़कर घटनास्थल से भाग गए। हम उस रात उसके पिता का जन्मदिन मना रहे थे। करीब 12:15 बजे उसके पड़ोस में रहने वाले दोस्त जब वापस आए तो बेटी के बारे में उनसे पूछा। उन्हें साथ चलते के लिए कहा तो वे तीस मिनट में वापस लौट का वादा करके लौट गए।

इस दौरान जह्वावी के माता पिता ने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। पीड़िता की मां ने कहा कि, जब उसने फोन नहीं उठाया तो हम लगा कि वह वहां उसने रात बिताने वाली है। उन्हें सुबह लगभग 5 बजे एक अन्य व्यक्ति के माता-पिता से फोन आया, उन्होंने पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा क्योंकि उनकी बेटी घायल हो गई थी। जब हम वहाँ पहुँचे, तो मेरे पति को बाबा अस्पताल जाने के लिए कहा गया। जिस समय हम पहुँचे, तब तक वह मर चुकी थी।

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लोगों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है जो पार्टी में मौजूद थे। सीसीटीवी फुटेज और कुछ गवाहों के बयान के आधार पर मर्डर के सेक्शन के तहत एफआईआर दर्ज की।

सौरभ गांगुली की सेहत को लेकर ममता बनर्जी ने दिया ये हेल्‍थ अपडेटसौरभ गांगुली की सेहत को लेकर ममता बनर्जी ने दिया ये हेल्‍थ अपडेट

English summary
Jhanvi Murder Case victim Mother says friends could have helped save her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X