क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव में करारी हार के बाद JDS ने अपने नेताओं पर लगाई ये पाबंदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जिस तरह से कर्नाटक में जेडीए को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है उसके बाद पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को न्यूज चैनल पर पार्टी की ओर से राय रखने से रोक दिया है। जेडीएस के अध्यक्ष एमएस नारायनराव ने सभी नेताओं, प्रवक्ताओं, विधायकों को सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि वह किसी भी टीवी डिबेट में हिस्सा ना लें और ना ही मीडिया में किसी तरह का बयान दें। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी यही फैसला लिया था और पार्टी के तमाम प्रवक्ताओं और नेताओं पर टीवी डिबेट में पार्टी की ओर से किसी भी तरह का बयान देने पर रोक लगा दी थी।

jds

बता दें कि कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में से जेडीएस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है। जबकि कांग्रेस को भी महज एक ही सीट पर जीत मिली है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेस में 25 सीटों पर बंपर जीत दर्ज की है। यही नहीं भाजपा ने प्रदेश के 51.4 फीसदी मत भी हासिल किए हैं। जबकि जेडीएस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले हैं। गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में जेडीएस और कांग्रेस ने मिलकर एक साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों का गठबंधन प्रदेश में औंधे मुंह गिर गया।

इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। मोदी लहर में भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव से कहीं अधिक सीटों पर जीत हासिल की है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि इस बार पार्टी ने अकेले दम पर 303 सीटों पर जीत दर्ज की है। ना सिर्फ इस चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है बल्कि कई बड़े उलटफेर भी किए हैं। पार्टी ने इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, आरपीएन सिंह जैसे दिग्गजों को भी बाहर का रास्ता दिखाया है और उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की हत्या के बाद, बेटे ने लगाया संगीन आरोपइसे भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की हत्या के बाद, बेटे ने लगाया संगीन आरोप

Comments
English summary
JDS bars its leaders mla's and spokes person to take part in tv debate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X