क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जनाक्रोश रैली के लिए मुंबई से दिल्‍ली नहीं पहुंची ट्रेन, कांग्रेस नेता ने बताया साजिश

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली हो रही है। इस रैली में देश के कोने-कोने से कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। इस रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लेकर मुंबई से आ रही ट्रेन सुबह 10 बजे तक दिल्‍ली नहीं पहुंच सकी थी। ट्रेन लेट होने के मामले को कांग्रेसी नेता संजय निरुपम ने साजिश बताई है। उन्‍होंने रेल मंत्री को फोन कर उनसे शिकायत दर्ज कराई थी। संजय निरुपम ने आशंका जताई हो सकता है कि जानबूझकर ट्रेन को रोका गया हो।

जनाक्रोश रैली के लिए मुंबई से दिल्‍ली नहीं पहुंची ट्रेन, कांग्रेस नेता ने बताया साजिश

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि समाज का हर वर्ग मौजूदा सरकार की नाकामी और संवेदनहीनता से निराश हो चुका है। लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और इसी आक्रोश को प्रदर्शित करने के लिए पूरे देश से पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में इकठ्ठा हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की 'जन आक्रोश रैली' महत्वपूर्ण कर्नाटक चुनाव से पहले हो रही है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 12 मई को होना है। उम्मीद है कि राहुल इस रैली में केंद्र की बीजेपी सरकार पर उसके 'अधूरे वादों और बांटने वाली राजनीति' को लेकर हमला बोलेंगे।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेता भी रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने बताया कि आक्रोश समाज के सभी वर्गों, गरीब, वृद्ध, युवा, किसान, महिलाओं में है। इसलिए इसका नाम जन आक्रोश रैली है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह कांग्रेसियों को संबोधित करेंगे और बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होने का आह्वान करेंगे जो कि 'समाजिक अशांति उत्पन्न कर रही है और समाज को बांट रही है।

English summary
Senior Congress leader and president Mumbai Congress Committee, Sanjay Nirupam on Sunday alleged that the BJP-led government was deliberately delaying a train carrying "thousands of Congress workers" from Mumbai to take part in Jan Aakrosh Rally at Ramlila Maidan in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X