जम्मू कश्मीर: गांदरबल में सेना ने ढेर किए तीन आतंकी, सुरक्षाबलों ने बरामद किया भारी मात्रा में गोला-बारूद
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन आतंकियों ने बटोट-डोडा सड़क पर सेना के जवानों पर ग्रेनेड अटैक किया था। आतंकियों ने हमले के बाद भागने की कोशिश की थी लेकिन सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली थी। ग्रेनेड अटैक में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आपको बता दें कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया गया है। इसके बाद से ही राज्य में हाई अलर्ट की स्थिति है।

भारी मात्रा में गोला-बारूद
सुरक्षाबलों को मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा गोला-बारूद और तीन एके-47 बरामद हुई हैं। शनिवार सुबह जम्मू में पीआरओ डिफेंस की ओर से बताया गया था, 'आज सुबह करीब 7:30 बजे, दो संदिग्ध लोगों ने बटोट में एक सिविलियन गाड़ी को रोकने की कोशिश की। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और आर्मी की क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सेना और संदिग्धों के बीच फायरिंग हुई।' उन्होंने बताया कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!