क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्मी चीफ बिपिन रावत का दावा- चार गुना ज्‍यादा पाकिस्‍तानी सैनिक मार रही हमारी सेना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दोनों तरफ चल रही नाकाम रणनीति की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच 778 किमी की लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और 198 इंटरनेशनल बाउंड्री पर एक अघोषित युद्ध चल रहा है। सितंबर में 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सीमा पर जबरदस्त तनाव देखने को मिल रहा है। इस बीच आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के सैनिक हमसे से तीन से चार गुना ज्यादा मर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव अपने चरम पर है।

4 गुना ज्‍यादा पाक सैनिक मार रही हमारी सेना: आर्मी चीफ

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'सीमा पर हो रही सीजफायर उल्लंघन में हमने पाकिस्तान के तीन से चार गुना ज्यादा सैनिकों को मार गिराया है।' सीमा पर दोनों देशों के बीच फिलहाल 'जैसा को तैसा' युद्ध चल रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की सैनिक हल्के तोपखाने बंदूकें, भारी मोर्टार और एंटी टैंक गाइड मिसाइलों से अटैक कर खतरनाक तनाव पैदा कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल 2017 में एलओसी पर 860 बार और इंटरनेशनल बाउंड्री पर 120 बार सीजफायर उल्लंघन किया गयाहै।

जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले में पाकिस्तान की तरफ से हुई मुठभेड़ में देश के 21 साल के युवा कैप्टन कपिल कुंडू और तीन जवान शहीद हो गए। उसके बाद आर्मी वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सरथ चंद ने दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देने की बात करते हुए कहा, 'मुठभेड़ बिना कुछ कहे ही चल रही है, मुझे लगता है कि मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है, हमारा एक्शन अपने आप ही जवाब दे देगा।' एक अन्य सेना के अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को हमसे ज्यादा नुकसान हो रहा है, इसलिए वहां की सरकार अपनी संसद में मौत के आकंड़े पेश नहीं कर रही है।

इंडियन आर्मी के अनुसार, पिछले साल पाकिस्तान के 130 से 140 सैनिकों को मार गिराया गया था, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत को भी बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। पिछले साल जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी के 62 जवान शहीद हुए थे। रिटायर्ड उत्तरी आर्मी कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा का मानना है कि सीमा पर परस्थितियां फिलहाल सामान्य नहीं हो पाएगी।

Comments
English summary
Jammu Kashmir: Bipin Rawat says, Pakistan army suffers four times of casualties compared to India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X