क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: मुंबई को 8 हार के बाद मिली जीत का स्वाद रोहित शर्मा के लिए कैसा रहा?

सौरव गांगुली ने कहा था कि जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे विराट कोहली. शनिवार को न केवल विराट फॉर्म में लौटे बल्कि मुंबई की टीम भी लगातार आठ हार के बाद पहली जीत हासिल की.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
रोहित शर्मा, विराट कोहली
BCCI/IPL
रोहित शर्मा, विराट कोहली

आख़िरकार एक तरफ रोहित शर्मा तो दूसरी ओर विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई है. जहाँ रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में पहली बार अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे तो वहीं दूसरी तरफ़ कोहली ने रनों का सूखा समाप्त किया.

मुंबई इंडियंस लगातार आठ हार के बाद इस सीज़न में पहली बार जीत का स्वाद चखे.

कैसे मिली जीत

रोहित शर्मा की टीम खेल के हर डिपार्टमेंट में बेहतर साबित हुई. पहले उसने गेंदबाज़ी अच्छी की तो बाद में बल्लेबाज़ी.

शनिवार (30 अप्रैल) को रोहित शर्मा का जन्मदिन था. हालाँकि वे बतौर बल्लेबाज़ एक बार फिर नहीं चले लेकिन कप्तान के रूप में एक बेहद अहम जीत हासिल की. क्योंकि अब तक मुंबई की टीम 8 मैच हार चुकी है. जीत के साथ उनको ये नायाब बर्थडे गिफ़्ट भी मिला.

मैच के बाद जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या ये बर्थडे गिफ्ट बढ़िया था. तो उन्होंने तपाक से कहा, "मैं निश्चित तौर पर इसे लूंगा."

रोहित ने कहा, "जब आप इस तरह के दौर से गुज़र रहे हों तो किन किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरना है इस कॉम्बिनेशन को लेकर आप सटीक नहीं होते. फिर आप कई चीज़ों की आजमाइश करने लगते हैं."

"और हां, पिछले आठ मैचों से ये काम नहीं कर रहा था. लेकिन विपक्षी टीम हमें आसानी से नहीं हरा सकी. कुछ अहम मुक़ाबले हम बहुत कम अंतर से हारे. अगर जीत जाते तो चीज़ें अभी अलग होतीं."

विराट कोहली
BCCI/IPL
विराट कोहली

जॉस बटलर के 67 रनों की बदौलत राजस्थान ने मुंबई के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (51 रन) और तिलक वर्मा (35 रन) ने 81 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को लक्ष्य के बेहद क़रीब ले गए. अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने 9 गेंदों पर तेज़ 20 रन बनाए और मुंबई की जीत में अहम किरदार अदा किया.

मुंबई की ओर से स्पिन गेंदबाज़ शौकीन और पहली बार खेल रहे कार्तिकेय के गेंदबाज़ी की तारीफ़ हुई. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि ये दोनों स्पिनर बहुत साहसी हैं. जब आप इनसे बातें करेंगे तो पाएंगे कि वो कुछ ख़ास करना चाहते हैं. वो अपनी गेंदबाज़ी के लिए किसी ख़ास ओवर का इंतज़ार करने में यकीन नहीं रखते.

"बटलर को शौकीन से गेंदबाज़ी करवाना एक साहसी फ़ैसला था क्योंकि शौकीन नए हैं और बटलर मंझे हुए क्रिकेटर हैं जो पिच पर जम चुके थे. शौकीन को कुछ छक्के पड़े लेकिन अंत में वो ही उन्हें आउट करने में सक्षम हुए. बटलर के आउट होने के बाद टीम ने कम से कम 10-15 रन कम बटोरे."

टिम डेविड
BCCI/IPL
टिम डेविड

टिम डेविड को बेंच पर बिठाए रखने पर भी सवाल उठे

ये आईपीएल 2022 में टिम डेविड का पहला मैच था और उन्होंने दिखा दिया कि आखिर उन्हें टीम में रखने को लेकर इतना हो-हल्ला, हंगामा क्यों मचा हुआ है.

सोशल मीडिया पर लोग टिम डेविड के बारे में लिख रहे हैं कि उन्हें पहले ही शामिल किया जाना चाहिए था और ये भी कि अब यहां से आगे उन्हें सभी मैच खेलने देना चाहिए.

https://twitter.com/ferrranesque/status/1520466327080620032

राहुल तेवतिया
BCCI/IPL
राहुल तेवतिया

तेवतिया तक धिनाधिन, मैच के बाद क्या बोले?

दिन का पहला मैच गुजरात और बैंगलोर के बीच था. जिसे इस टूर्नामेंट की अब तक की नंबर-1 टीम गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत लिया. टूर्नामेंट में यह गुजरात की 9 में से आठवीं जीत है.

बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों और दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी की बदौलत 170 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम के ओपनर्स रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने रन बटोरे. अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और अच्छी शुरुआत दी जिसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने अंतिम ओवर में जीत दिलाई.

राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाकर एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में गुजरात को जीत दिलाई और कमेंटेटर बॉक्स में सभी उन्हें 'आइस मैन' के नाम से पुकारने लगे.

उन्हें आइस मैन कहा जाता है इसकी जानकारी उनके कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी दी. पंड्या कहते हैं, "अगर आपको गेम इसी तरह ख़त्म करना है तो आपको सूपरकूल रहना होगा."

राहुल तेवतिया
BCCI/IPL
राहुल तेवतिया

लेकिन तेवतिया ने कहा, "मैदान में मैं जितना कूल दिखता हूं, उतना हूं नहीं."

तेवतिया ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर अंतिम ओवरों में अपनी बल्लेबाज़ी के बारे में कहा, "मैं ये नहीं कह सकता कि बैटिंग के दौरान मैं कूल हूं."

"हो सकता है कि मैं कूल दिखता हूं, लेकिन मेरे दिमाग़ के अंदर कई चीज़ें चलती रहती हैं, जैसे कि कौन से ओवर से मुझे अपनी योजना के अनुरूप खेलना है. किस गेंदबाज़ पर अच्छे रन बटोरने हैं. मैं सोचता बहुत हूं और फिर जो आखिरी प्लान बनाता हूं, उसी पर चलता हूं."

मैच के बाद मिलर बोले, "तेवतिया के साथ एक और बढ़िया मैच हुआ. प्लेऑफ़ तक पहुंचने के लिए इस तरह के प्रदर्शन का होना महत्वपूर्ण है. आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन जैसे कोच का होना बहुत मददगार रहा है. हार्दिक ने अच्छी कप्तानी की है, उनकी बैटिंग अच्छी रही है. मैच में किरदार की स्पष्टता अहम है, हम एक दूसरे की इसमें मदद कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम जल्द ही एक साथ ज़ोरदार प्रदर्शन करेंगे ताकि एक कदम और आगे बढ़कर खेलें, अभी हम अलग अलग टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं."

मिलर की मानें तो अब तक 9 में से आठ मुक़ाबले जीत कर पॉइंट टेबल के सिरमौर गुजरात का 'बड़ा धमाका' अभी बाकी है, जल्द ही ज़ोरदार प्रदर्शन दिखेगा.

विराट कोहली
BCCI/IPL
विराट कोहली

विराट की फॉर्म में वापसी फिर कहां हुई चूक?

गुजरात के ख़िलाफ़ बैंगलोर भले ही मैच हार गया लेकिन उसके लिए सबसे अच्छी चीज़ ये हुई कि विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए.

विराट ने 43वीं अर्धशतकीय पारी खेली. आईपीएल के इस सीज़न में यह उनका पहला अर्धशतक है.

पहली ही गेंद को उन्होंने बल्ले के बीचों बीच से हिट किया. लगातार रन बटोरते रहे और चौके, छक्के भी लगाते रहे.

मैच के बाद कप्तान डुप्लेसी ने कहा कि विराट का फ़िफ़्टी बनाना सही दिशा में बड़ा क़दम है.

स्कोर नहीं बना पाने की स्थिति से तो कोहली उबरते हुए दिखे लेकिन स्कोरिंग रेट पर अभी काम बाकी है क्योंकि स्कोरबोर्ड पर कुछ और रन हो सकते थे अगर कोहली तेज़ खेलते.

विराट ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं लेकिन 58 रन बनाने में 53 गेंदें खेलीं जो टी20 के लिहाज से धीमी है. फिर अंत में दिनेश कार्तिक एक बार फिर नाकाम रहे. टीम के लिए ये भारी पड़ा. जहां स्कोरबोर्ड पर 180-190 का स्कोर हो सकता था वहां ये 170 पर जा अटका.

इतना ही नहीं, आरसीबी ने गेंदबाज़ी की शुरुआत तो स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल से कराई. लेकिन उसके बाद मैक्सवेल को कोई और ओवर क्यों नहीं दिया गया. जबकि शाहबाज़ अहमद और वानिंदु हसरंगा ने अपनी स्पिन से दो दो विकेट लिए. मैक्सवेल को फिर आजमाया जाना चाहिए था.

मैच के बाद फाफ डुप्लेसी ने क्या कहा?

हमने 175-180 रन बनाने चाहे थे. बीच के ओवरों में गुजरात ने अच्छी गेंदबाज़ी की और रन गति को रोके रखा लेकिन गुजरात की अच्छी बल्लेबाज़ी हमारे गेंदबाज़ों पर हावी रही.

विराट कोहली ने इस आईपीएल में पहली बार अर्धशतक लगाया. डुप्लेसी ने विराट के बारे में कहा कि मजबूत 50 रन बनाना सही दिशा में बड़ा कदम है. आप चाहते हैं कि भविष्य में आपके शीर्ष चार बल्लेबाज़ों में से कोई एक 70 से अधिक का स्कोर बनाए तो ये अच्छा है.

धोनी, जडेजा, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स
BCCI/IPL
धोनी, जडेजा, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल में आज के मुक़ाबले

रविवार यानी आज दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच 3.30 बजे से पहला मुक़ाबला है. तो दिन का दूसरा मुक़ाबला सनराइडर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शाम 7.30 बजे से होगा.

लखनऊ के लिए जीत जहां पॉइंट टेबल में उसे दूसरे स्थान पर पहुंचा देगी वहीं ये मुक़ाबला जीत कर दिल्ली चौथे पायदान पर पहुंच जाएगी.

दूसरी तरफ़ हैदराबाद को चेन्नई पर जीत मिली तो वो पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.

जीतना हैदराबाद के लिए आसान भी नहीं होगा. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिए बतौर कप्तान वापसी हो रही है. तो निश्चित ही मैदान में टीम के साथ साथ ख़ुद उनके प्रदर्शन पर भी नज़रें होंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
IPL 2022: How was the taste of victory for Mumbai after 8 defeats for Rohit Sharma?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X