क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Mahagathbandhan: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं से कान खोलकर सुनने को क्या कहा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बसपा प्रमुख मायावती और अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा-बसपा गठबंधन (SP-BSP Alliance) का औपचारिक ऐलान कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को पहले संबोधित करते हुए मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर जबरदस्त निशाना साधा। मायावती जहां गेस्टहाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा, जनहित में गेस्ट हाउस कांड को किनारे रखते हुए गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि देश को जून 1995 की घटना से ऊपर रखते हुए गठबंधन का फैसला लिया है। वहीं अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस साफ तौर पर ऐलान कर दिया कि, मैं बता देना चाहता हूं कि मायावतीजी का सम्मान मेरा सम्मान है। उनका अपमान मेरा अपमान है।

भाजपा का सफाया करने के लिए गठबंधन किया

भाजपा का सफाया करने के लिए गठबंधन किया

अखिलेश ने कहा कि धर्म की आड़ में देश का विनाश कर रही भाजपा सुन ले, हमने उनका सफाया करने के लिए गठबंधन किया है।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने समाज के लोगों को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज करने से पहले लोगों की जाति पूछी जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाज में नफरत और उन्माद का वातावरण फैलाया जा रहा है। पूरे देश में अराजकता का माहौल है और कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। अखिलेश ने कहा कि समाज का हर वर्ग भाजपा के शासन से परेशान है और त्रस्त है।

मायावती का अपमान मेरा अपमान: अखिलेश

मायावती का अपमान मेरा अपमान: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि, गठबंधन का मन तो उसी दिन बन गया था जिस दिन भाजपा के नेताओं ने मायावती जी पर अशोभनीय टिप्पणी की थी और भाजपा ने उन पर कार्यवाही करने के बजाय मंत्री बन इनाम दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि, आज से समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता गांठ बंध ले कि, मायावती जी का सम्मान मेरा सम्मान है और अगर भाजपा का कोई मायावती जी का अपमान करता है तो समझ लेना कि, वह मायावती जी का नहीं बल्कि मेरा अपमान होगा।

<strong>खनन घोटाले में मायावती ने किया अखिलेश यादव का बचाव, कहा, गठबंधन कमजोर करने की साजिश</strong>खनन घोटाले में मायावती ने किया अखिलेश यादव का बचाव, कहा, गठबंधन कमजोर करने की साजिश

 धर्म के नाम पर भाजपा समाज में नफरत बढ़ा रही है

धर्म के नाम पर भाजपा समाज में नफरत बढ़ा रही है

खिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश में अराजकता का माहौल है। प्रदेश में भूखमरी और गरीबी चरम पर है। बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। बीजेपी के राज में हर वर्म परेशान है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में जख्मी लोगों के इलाज से पहले उनकी जाति पूछी जा रही है, धर्म के नाम पर भाजपा समाज में नफरत बढ़ा रही है।

<strong>बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बताया, कांग्रेस को महागठबंधन में क्यों नहीं रखा</strong>बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बताया, कांग्रेस को महागठबंधन में क्यों नहीं रखा

Comments
English summary
Insult to Mayawati is an insult to me: Akhilesh Yadav in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X