क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय रेलवे ने शुरू की रामायण यात्रा एक्सप्रेस, सिर्फ 15 हजार में 10 तीर्थ स्थलों के दर्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे 14 नवंबर से तमिलनाडू के मदुरै से श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रही है। रामायण सर्किट का सफर तय करने वाली इस ट्रेन के रास्‍ते में स्थित महाकाव्य रामायण में वर्णित प्रमुख स्थानों से गुजरेगी। इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड केटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) ने कहा कि 800 सीट वाली यह ट्रेन मदुरै से प्रस्थान करेगी और 15 दिनों का सफर तय कर फिर तमिलनाडु के ही रामेश्वरम पहुंचेगी। श्री रामायण एक्सप्रेस नाम के स्पेशल पैकेज के जरिए महज 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के खर्च में आप 15 दिनों के अंदर देशभर के 10 तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।

 ट्रेन भारत में स्थित रामायण सर्किट के अलावा श्रीलंका भी जाएगी

ट्रेन भारत में स्थित रामायण सर्किट के अलावा श्रीलंका भी जाएगी

आईआरसीटीसी ने कहा, 16 दिनों की इस यात्रा में ट्रेन भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगी। ट्रेन भारत में स्थित रामायण सर्किट के अलावा श्रीलंका भी जाएगी। भारतीय रेल इस टूर के पैकेज में खाना, रहना, वॉश, धर्मशाला में चेंजिंग फेसलिटी और जगहों के भ्रमण का भी इंतजाम करेगी। यात्रा के दौरान पर्यटकों के साथ एक टूर मैनेजर भी रहेगा। जो इन सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराएगा। रेलवे द्वारा इस विशेष ट्रेन में यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन के साथ पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

यह रही ट्रेन की रेट लिस्ट

यह रही ट्रेन की रेट लिस्ट

इस यात्रा में लोगों को दो तरह के टूर पैकेज दिए गए हैं। एक केवल भारत का और दूसरा श्रीलंका का। भारत से श्रीलंका तक का सफर 16 दिनों का होगा। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को प्रथम श्रेणी वातानुकूलित शयनयान ,द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान और तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान की सेवा उपलब्ध कराई है। तृतीय श्रेणी का एक यात्री का कुल किराया 39350 रुपए, द्वितीय श्रेणी में एक यात्री का किराया 43,300 रुपए और प्रथम श्रेणी में वातानुकूलित शयनयान में एक यात्री को यात्रा करने के लिए 52300 रुपये का भुगतान करना होगा। इस टूर पैकेज में ट्रेन के स्लीपर क्लास में सफर, ब्रेकफस्ट, लंच और डिनर तीन वक्त का खाना, धर्मशाला में ठहरना और घूमना-फिरना सबकुछ सिर्फ 15 हजार प्रति व्यक्ति के खर्च में हो जाएगा।

इन स्थलों का कराएगी भ्रमण

इन स्थलों का कराएगी भ्रमण

श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस मदुरै से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा ट्रेन के कुछ और बोर्डिंग स्टेशन बनाए गए हैं। यह ट्रेन डिंडीगुल, करूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेट, कटपाडी, चेन्नई सेंट्रल और रेनिगुंटा है। रामायण साइट का पहला हॉटस्पॉट किश्किंधा कंदम पडे़गा। इसके बाद ट्रेन नासिक रोड के लिए बढ़ेगी, जहां पर लोगों को पंचवटी का मंदिर दिखाया जाएगा। दिल्ली के बाद ट्रेन अयोध्या, हनुमान गढ़ी रामकोट और कनक भवन मंदिर जाएगी. इसके साथ नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रीरंगवीरपुर, नासिक, हंपी और रामेश्वरम की यात्रा कराएगी। इस टूर के श्रीलंका भाग का शुल्क अलग होगा, जो कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो और नेगोम्बो की यात्रा के लिए है। श्रीलंका की यात्रा के लिए 4 रातें और 5 दिनों का पैकेज है।

<strong>VVIP को रिसीव करने के लिए प्लेटफॉर्म पहुंची कार, मंत्री बोले झूठा आरोप</strong>VVIP को रिसीव करने के लिए प्लेटफॉर्म पहुंची कार, मंत्री बोले झूठा आरोप

Comments
English summary
Indian Railways launches Ramayana Yatra Express, check details here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X