क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय मूल के अनिल सोनी बने WHO फाउंडेशन के पहले CEO, जानिए इनके बारे में?

भारतीय मूल के अनिल सोनी बने WHO फाउंडेशन के पहले CEO, जानिए इनके बारे में?

Google Oneindia News

Indian-origin Anil Soni CEO of The WHO: भारतीय मूल के ग्लोबल हेल्थ एक्सपर्ट अनिल सोनी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) फाउंडेशन का CEO बनाया गया है। WHO ने कोरोना काल के बीच में ही मई 2020 विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन की शुरुआत की है। अनिल सोनी इस फाउंडेशन के पहले सीईओ हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस फाउंडेशन की शुरुआत ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए की है। अनिल सोनी इस फाउंडेशन के सीईओ भी पहले हैं और इस पद को संभालने वाले पहले भारतीय भी हैं। अनिल सोनी 1 जनवरी 2021 से अपने काम को संभालेंगे।

Recommended Video

WHO Foundation के पहले CEO बने भारतीय मूल के Anil Soni | वनइंडिया हिंदी
Anil Soni

इसके पहले अनिल सोनी नी ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी वियाट्रिस के साथ काम कर रहे थे। यहां पर अनिल सोनी ग्लोबल इंफेक्शन डिजीज के चीफ के बतौर कार्यरत थे। इस बात की सूचना WHO ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है। अनली सोनी को विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन का सीईओ नियुक्त किया गया है। वह अरने कार्यकुशलता से इस फाउंडेशन के कार्य में तेजी लाएंगे और लोगों के स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने और सभी के लिए कल्याण को बढ़ावा देने के लिए अपने मिशन को पूरा करने में डब्ल्यूएचओ का समर्थन करेंगे। डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन का मुख्यालय जिनेवा में है।

जानिए अनील सोनी के बारे में?

-इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल सोनी 2002 से 2004 तक कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के तौर पर एड्स, क्षय रोग और मलेरिया से लड़ने के लिए ग्लोबल फंड के साथ काम करते थे।

-अनिल सोनी ने 2004 से 2005 तक फ्रेंड्स ऑफ द ग्लोबल फाइट के संस्थापक कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया है।

-अनिल सोनी क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव के सीईओ भी रह चुके हैं। जहां उन्होंने 2005-2010 तक काम किया और संगठन का तेजी से विस्तार किया है।

- अनिल सोनी बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और MDG हेल्थ एलायंस जैसी कंपनियों में सीनियर एक्सपर्ट के तौर पर काम कर चुके हैं।

-अनिल सोनी ने मैकिन्से और हार्वर्ड कॉलेज से पढ़ाई की है। अनिल सोनी द मार्शल प्रोजेक्ट के बोर्ड में काम भी करते हैं।

ये भी पढ़ें- Nastredamus Predictions 2021: साल 2021 को लेकर नास्त्रेदमस ने की ये भविष्यवाणियांये भी पढ़ें- Nastredamus Predictions 2021: साल 2021 को लेकर नास्त्रेदमस ने की ये भविष्यवाणियां

Comments
English summary
Indian-origin global health expert Anil Soni appointed first CEO of The WHO Foundation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X