क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

180 की स्पीड से हार्ले डेविडसन चलाने वाली देश की मशहूर बाइकर वीनू की सड़क हादसे में मौत

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। हार्ले डेविडसन बाइक से पूरे देश के भ्रमण पर निकलीं जयपुर की मशहूर लेडी बाइकर वीनू पालीवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वीनू 24 मार्च को भारत भ्रमण पर निकली थीं। इसी दौरान सोमवार की शाम करीब 6 बजे मध्य प्रदेश के ग्यारसपुर के पास एक मोड़ पर वीनू की बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। वीनू को जिला अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी उम्र 40 साल थी और उन्हें इसी साल लेडी ऑफ द हार्ले 2016 चुना गया था। इश्क की मिसाल: बीवी ने पाई-पाई जोड़कर पति के लिए खरीदा हार्ले डेविडसन आयरन 883

India’s top lady biker Veenu Paliwal dies in a road accident in Madhya Pradesh

वे 180 स्पीड में इस बाइक को आसानी से ड्राइव कर लेती थीं। वीनू के साथ इस भ्रमण पर उनके बचपन के दोस्त दीपेश भी थे जो उनकी मौत के बाद से सदमे में हैं। दीपेश का कहना है कि वीनू साल 2016 में अपनी यात्रा पूरी करना चाहती थीं। साथ ही एक फिल्म भी बनाने वाली थीं। हार्ले डेविडसन पर वीनू 'ये है इंडिया' का फ्लैग लेकर चलने वाली थीं। ये उनकी आने वाली फिल्म का नाम भी था। इसके लिए उन्होंने देशभर की कई खूबसूरत तस्वीरें खींची थी, इसके जरिए वो ये बताना चाहती थीं कि इंडिया बेहद खूबसूरत है। लेकिन इस हादसे के बाद उनका सपना अधूरा रह गया।

'लेडी ऑफ द हार्ले डेविडसन' वीनू की सड़क हादसे में मौत

दोस्तों ने लगाया गलत इजेंक्शन लगाने का आरोप

वीनू की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। उनके दोस्तों ने आरोप लगाया है कि हादसे के बाद जब वीनू को ग्यारसपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया तो वहां की नर्स ने उन्हें गलत इंजेक्शन लगाया जिससे उनकी मौत हुई। अपनी बात का तर्क देते हुए वीनू के दोस्त ने कहा कि बाइक चलाते समय वीनू पूरी तरह कवर थीं।

VIDEO: कनॉट प्‍लेस पर 'मर्सिडीज वाली टल्‍ली मैडम' का ड्रामा, भूल गईं कानून और तमीज VIDEO: कनॉट प्‍लेस पर 'मर्सिडीज वाली टल्‍ली मैडम' का ड्रामा, भूल गईं कानून और तमीज

ऐसे में उन्हें सिर्फ कोहनी और पैर पर चोट लगी थी। वीनू के दोस्त शांतनु का कहना है कि वहां एक नर्स ने उन्हें पेन किलर का इजेंक्शन लगाया जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ती गई। उन्हें ग्यारसपुर से विदिशा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लीवर फटने से वीनू की मौत होना बताया गया है।

वीनू का लास्ट फेसबुक स्टेट्स-

Day 16- Durgapur to LucknowWhen the going gets tough...the tough get going.We proved ourselves so true to this today....

Posted by Veenu Paliwal on Sunday, April 10, 2016

Comments
English summary
In an unfortunate accident India lost its first woman biker Veenu Paliwal. She was known for her rides on Harley Davidson from Kashmir to Kanyakumari throughout the India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X