क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India Slowest Train: ये है भारत की सबसे धीमी चलने वाली ट्रेन, 5 घंटे में तय करती है 46 KM की यात्रा

Google Oneindia News

शिमला से कालका के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन को अभी तक सबसे कम स्पीड की ट्रेन में शामिल किया जाता था। यह टॉय ट्रेन यात्रियों के मनोरंजन के लिए चलाई जाती है। जिन यात्रियों को पहाड़ों पर घूमने का शौक होता है, वे इस ट्रेन में एक बार सफर जरूर करते हैं। यह ट्रेन पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है। इस दौरान प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिलता है। लेकिन भारत में एक ट्रेन ऐसी भी चलती है, जिसे सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन कहा गया है। सरकारी वेबसाइट इन्वेस्ट इंडिया के मुताबिक तमिलनाडु में एक ऐसी ट्रेन है, जो सबसे धीमी चलती है। इस ट्रेन का नाम मेट्टुपालयम- ऊटी नीलगिरि पैसेंजर है।

indias slowest train

ये भी पढ़ें- MP news : खाली चल रही प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन, खासियत जानकर हर कोई हैरान

10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है ट्रेन

10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है ट्रेन

वेबसाइट के मुताबित यह ट्रेन भारत की सबसे धीमी ट्रेन है, जो 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। इस ट्रेन की स्पीड भारत में चलने वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग 16 गुना कम है। ट्रेन लगभग पांच घंटे में 46 किमी की दूरी तय करती है। यह ट्रेन इतनी धीमी इसलिए चलती है, क्योंकि यह पहाड़ों पर चलती है। अगर आपको भी पहाड़ों से होकर गुजरने का शौक और प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं, इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इस दौरान आपको सुकून की अनुभूति होगी।

1908 में बनकर तैयार हुआ था ट्रैक

1908 में बनकर तैयार हुआ था ट्रैक

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के विस्तार के बाद इस ट्रेन को संयुक्त राष्ट्र निकाय यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है। यूनेस्को की वेबसाइट मुताबिक नीलगिरि पर्वतीय रेलवे का निर्माण का प्रस्ताव 1854 में रखा गया था। लेकिन पहाड़ी स्थान की कठिनाई के कारण इसका काम 1891 में शुरू हुआ। वहीं, ट्रेन का ट्रैक 1908 में बनकर तैयार हुआ। यूनेस्को की वेबसाइट के मुताबिक यह ट्रेन 326 मीटर से 2,203 मीटर की ऊंचाई तक होकर गुजरती है। इस दौरान प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिलता है।

कई सुरंगों से होकर गुजरती है ट्रेन

कई सुरंगों से होकर गुजरती है ट्रेन

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार यह ट्रेन 46 किलोमीटर की यात्रा के दौरान कई सुरंगों और 100 से अधिक पुलों से होकर गुजरती है। इस दौरान रास्त में पथरीला इलाके, चाय के बागान और घने जंगलों वाली पहाड़ियों की खूबसूरती देखने को मिलती है। इस ट्रेन में के लिए टिकट आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।

इन स्टेशनों से होकर गुजरती है ट्रेन

इन स्टेशनों से होकर गुजरती है ट्रेन

यह ट्रेन नीलगिरि माउंटेन रेलवे मेट्टुपालयम से ऊटी के बीच हर दिन चलती है। ट्रेन मेट्टुपालयम से सुबह 7.10 बजे निकलती है और दोपहर 12 बजे ऊटी पहुंचती है। वहीं, वापसी की यात्रा के दौरान ट्रेन ऊटी से दोपहर 2 बजे शुरू होती है और शाम 5.35 बजे मेट्टुपालयम पहुंचती है। इस दौरान ट्रेन कुन्नूर, वेलिंगटन, अरवंकाडु, केटी और लवडेल से होकर गुजरती है। ट्रेन में प्रथम और द्वितीय श्रेणी दोनों की सीटें उपलब्ध हैं।

Comments
English summary
India Slowest Train Mettupalayam Ooty Nilgiri passenger Covers 46-Km In 5 Hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X