क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश की पहली महिला जासूस रजनी पंडित गिरफ्तार, नौकरानी बनकर पकड़वाया था कातिल प्रेमी को

Google Oneindia News

Recommended Video

India की First Female Detective Rajani Pandit को Thane Police ने किया गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। लेडी शेरलॉक होम्स के नाम से मशहूर देश की पहली प्राइवेट महिला जासूस रजनी पंडित को ठाणे पुलिस ने अवैध रूप से सोर्सिंग और सीडीआर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रजनी पर अपने क्लाइंट के लिए अवैध माध्यम से कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) प्राप्त करने के आरोप है। आपको बता दें कि पुलिस ने 1 फरवरी को अवैध रूप से सोर्सिंग और सीडीआर बेचने वाले जासूसों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

क्लाइंट के कॉल डिटेल्स बेचती थीं रजनी

क्लाइंट के कॉल डिटेल्स बेचती थीं रजनी

पुलिस ने एक फरवरी को समरेश झा नाम के एक जासूस को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए जासूह समरेश ने पुलिस को बताया था कि वह कॉल डिटेल्स को रजनी के कहने पर मोटी कीमत पर बेचता था। आपको बता दें कि रजनी पंडित पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी हैं। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य जासूसों संतोष पंडगले और प्रशांत सोनावाणे को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रजनी से पूछताछ कर रही है। हालांकि इस मामले पर पुलिस को रजनी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

दोस्त की मदद कर सॉल्व किया था पहला केस

दोस्त की मदद कर सॉल्व किया था पहला केस

रजनी ने 1991 में अपनी डिटेक्टिव एजेन्सी की शुरुआत की थी। तब वह केवल 25 साल की थीं। फिलहाल उनकी टीम में लगभग दो दर्जन लोग काम कर रहे हैं। रजनी पंड़ित के अनुसार वह अभी तक 75,000 केस सॉल्व कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले हैं। रजनी ने अपना पहला केस अपनी एक दोस्त की मदद के लिए किया था। दरअसल उनकी दोस्त किसी गलत संगत में फंस गई थी। जिसका उन्होंने पता लगाया और उसे वहां से निकाला। इसके बाद उन्हें इस काम में दिलचस्पी हो गई।

नौकरानी बन पकड़वाया था कातिल को

नौकरानी बन पकड़वाया था कातिल को

उनके सबसे सफल केसों में से एक केस था, जिसमें एक महिला ने अवैध संबंधों के चलते अपने पति और बच्चों को मरवा दिया था। इस केस को सुलझाने के लिए रजनी पंड़ित उस महिला के घर में एक नौकरानी बनकर गईं थी। कई दिनों तक काम किया। इस दौरान महिला के कातिल प्रेमी को पकड़वाने के लिए उन्हें खुद की उंगली काट ली थी। डॉक्टर के पास जाने के लिए निकली रजनी पुलिस लेकर घर लौटी और उस कालित प्रेमी को गिरफ्तार करवाया।

Comments
English summary
india's first female private detective Rajani Pandit was today arrested by Thane Crime Branch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X