नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 53 हजार नए मामले
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 53,476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 26,490 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए और 251 लोगों की इस वायरस की चपेट में आकर मौत हो गई।

नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 1 करोड़. 17 लाख, 87 हजार, 534 हो गई है, जबकि 1 करोड़ 12 लाख 31 हजार 650 लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक हुए हैं, जबकि अब तक 1 लाख 60 हजार 692 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में टूटे सभी रिकॉर्ड, एक दिन के अंदर मिले कोरोना वायरस के 31855 नए मरीज
भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 95 हजार 192 मामले सक्रिय है। वहीं, कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए भारत में कोरोना वायरस टीकाकरण लगातार जारी है। टीकाकरण अभियान के तहत अबतक देश में 5 करोड़ 31 लाख 45 हजार 709 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। आंकड़ों की मानें तो कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस 6 राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और गुजरात से सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के मामलों में हो रही तेजी से वृद्धि को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों की लापरवाही और सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन न करने की वजह से कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है।