क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-पाक के बीच होने वाले बिजनेस पर आज दिल्‍ली में होगी चर्चा

By Vivek
Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत नहीं हो रही है तमाम मसलों को हल करने के लिए,पर दोनों देशों के बड़े उद्योगपति आज राजधानी में मिल रहे हैं।

rajnath-singh-talks-india-pakistan

इस मुलाकात के दौरान इस बात पर चर्चा होगी कि दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार कैसे बढ़े।

फिक्की के निदेशक(सूचना) राजीव तिवारी ने बताया कि ट्रेड डवलपमेंट अथारटी आफ पाकिस्तान और फिक्की मिलकर भारत-पाकिस्तान वार्ता को आयोजित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में राजधानी में आलीशान पाकिस्तान प्रदर्शनी भी शुरू हुई है।

भारत-पाकिस्तान बातचीत में दोनों देशों के शिखर उद्योगपति शिखर कर रहे हैं। भारतीय दल का नेतृत्व अपोलो टायर्स के चेयरमेन और फिक्की के पूर्व प्रमुख ओंकार सिंह कंवर करेंगे। पाकिस्तान दल का नेतृत्व करेंगे एसएम मुनीर।

इस बीच, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंधों का इच्छुक है किंतु पाकिस्तान से वार्ता तभी होगी जब वह अपना रवैया बदलेगा।

राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भारत-पाकिस्तान संबंधों के भविष्य के बारे में पूछे एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यदि पाकिस्तान सही उत्तर देता है तो वार्ता बहाल हो सकती है।

उन्होंने कहा कि पड़ोसी, पड़ोसी होते हैं और हम उनसे अच्छे संबंध रखने के इच्छुक हैं किंतु इसी के साथ आवश्यकता के समय हमें पर्याप्त रूप से सक्षम भी होना चाहिए।

सिंह ने कहा कि यदि पाकिस्तान चाहता है तो वार्ता पुनः आरंभ हो सकती है।

गृहमंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वार्ता ही आगे की ओर बढ़ने का एकमात्र मार्ग है।

इस बीच, जानकारों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान की सरकारें मानती हैंकि दोनों देशों को अपने कारोबारी संबंधों को किसी भी सूरत में थमने नहीं देना चाहिए। ये दोनों देशों के लिए लाभकारी रहेगा।

Comments
English summary
India-Pakistan business talks to take place today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X