क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुर्गा पूजा पर बांग्लादेश में हुई हिंसा पर भारत ने जताई चिंता, कहा- हम लगातार बांग्लादेश सरकार के संपर्क में

भारत ने गुरुवार को दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश में हिंसा की खबरों को 'परेशान करने वाला' करार दिया और कहा कि भारतीय उच्चायोग वाणिज्य दूतावासों के साथ सरकार और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। भारत ने गुरुवार को दुर्गा पूजा के दौरान बांग्लादेश में हिंसा की खबरों को 'परेशान करने वाला' करार दिया और कहा कि भारतीय उच्चायोग वाणिज्य दूतावासों के साथ सरकार और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। एक प्रेस वार्ता में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि नई दिल्ली ने स्थिति पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सरकार की त्वरित कार्रवाई पर ध्यान दिया है। बता दें कि नानुआर दिघी के तट पर एक दुर्गा पूजा स्थल पर पवित्र कुरान के कथित अपमान के बारे में सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद बुधवार को बांग्लादेश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। कई स्थानों से दुर्गा पूजा पांडालों में तोड़फोड़ की खबरें आईं।

Durga Puja

हिंसा में 3 की मौत, 60 घायल

बागची ने कहा कि पड़ोसी देश में धार्मिक स्थलों पर हिंसा की खबरों से हम चिंतित हैं लेकिन बांग्लादेशी सरकार ने हिंसा को रोकने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा का उत्सव वहां की सरकार और स्थानीय लोगों के बड़े वर्ग के समर्थन से आयोजित किया जा रहा है। हमारे उच्चायोग और हमारे वाणिज्य दूतावास सरकार और अन्य अधिकारियों और स्थानीय स्तर पर संपर्क में हैं। बता दें कि चांदपुर के हाजीगंज उपजिला में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में पत्रकारों, पुलिस और आम लोगों सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: तय सीमा से भारी था दंपति का सूटकेस, एयरपोर्ट कर्मचारियों ने खोला तो आंखें फटी की फटी रह गईं, मिला जिंदा...

यह हिंसा उस समय हुई जब बुधवार को बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू दुर्गा पूजा उत्सव मना रहे थे। इससे पहले कोमिल्ला जिले में दुर्गा पूजा के पांडाल में पवित्र कुरान के अपमान की अफवाह फैलने पर धार्मिक चरमपंथियों के एक समूह ने हिंसा भड़का दी। इस हिंसा में कम से कम 50 लोग घायल हुए।

हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- शेख हसीना

इस हिंसा को लेकर बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कमिला में हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा स्थलों पर हमलों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कमिला में जो घटना हुई उसकी जांच की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे किसी भी धर्म के हों।

Comments
English summary
India expresses concern over violence in Bangladesh over Durga Puja
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X