क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तय सीमा से भारी था दंपति का सूटकेस, एयरपोर्ट कर्मचारियों ने खोला तो आंखें फटी की फटी रह गईं, मिला जिंदा...

टेक्सास में रहने वाले जारेड और उनकी पत्नी क्रिस्टी फ्लाइट से लास वेगास जा रहे थे। जब उनका सूटकेस वजन की तय सीमा से ज्यादा निकला तो कर्मचारियों ने सूटकेस खोलकर देखा, उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। टेक्सास में रहने वाले जारेड और उनकी पत्नी क्रिस्टी फ्लाइट से लास वेगास जा रहे थे। जैसे ही वह एयरपोर्ट पर पहुंचे उनके सामान की चेकिंग हुई। जब उनका सूटकेस वजन की तय सीमा से ज्यादा निकला तो कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि आपका सूटकेस 6 पौंड से भारी है। उन्हें इस बात पर हैरानी हुई, क्योंकि उन्होंने तो ज्यादा कुछ सामान रखा नहीं था, लेकिन जैसे ही सूटकेस खोला गया उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं.....

सूटकेस में मिला चिहुआहुआ

सूटकेस में मिला चिहुआहुआ

जैसे ही सूटकेस खोला गया उसमें उनका पालता कुता इकी मिला। दंपति ने कहा कि उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि उनका पालतू चिहुआहुआ उनके सूटकेस में छिपा है। जब एयरलाइन के कर्मचारियों ने उनसे कहा कि आपका सूटकेस बहुत भारी है, तब उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने सूटकेस खोलकर देखा। जारेड ओवेन्स (39) और उनकी पत्नी क्रिस्टी (36) ने 26 सिंतबर को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी और बताया कि वह फ्लाइट से लॉस वेगास जा रहे थे तभी एयरपोर्ट पर कर्मचारियों ने उनसे कहा कि उनके सूटकेस का वजह लगभग 6 पॉन्ड है जो कि सीमा से ज्यादा है। उन्हें जल्द ही इसका कारण पता चला कि उनका कुत्ता इकी उसमें फंस गया था। उन्होंने बताया कि जब कर्मचारियों ने उन्हें यह बात बताई तो उन्होंने एयरपोर्ट पर कर्मचारी कैथी कुक के सामने सामान चेक करने के लिए अपना सूटकेस खोला। सूटकेश खोलने के बाद वह भौचक्के रह गए। जेरेड के काउबॉय बूट में इकी था।

बिना आवाज किए चुपचाप सूटकेस में बैठा रहा इकी

बिना आवाज किए चुपचाप सूटकेस में बैठा रहा इकी

क्रिस्टी ने कहा कि हैरानी की बात ये है कि इकी ने कोई आवाज नहीं की वह चुपचाप उसमें पड़ा रहा। जैसे ही हमने सूटकेस खोला वह रैंगते हुए बाहर आ गया। उन्होंने लिखा कि सूटकेस को अंतिम समय में जारेड ने बंद किया था और घर से निकलते वक्त इकी क्रिस्टी की मां के साथ खेल रही थी, फिर वह इसमें कैसे आ गई इसका उन्हें कोई आइडिया नहीं।

बहुत डर गई थीं क्रिस्टी

बहुत डर गई थीं क्रिस्टी

क्रिस्टी और उनके पति ने एयरपोर्ट कर्मचारी कुक की शानदार ग्राहक सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया। क्रिस्टी ने कहा कि कुत्ते को फ्लाइट में ले जाना संभव नहीं था इसलिए उसे हमने एयरपोर्ट के पास रहने वाले एक रिश्तेदार के हवाले कर दिया। उन्होंने इकी को क्रिसी की मां के हवाले कर दिया। क्रिस्टी ने कहा कि जब सूटकेस से इकी निकली तो मैं डर गई थी, मुझे लगा कि कई एयरपोर्ट कर्मी ये न समझ बैठें की हम कुत्ते की स्मगलिंग कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर कर्मचारी कैथी कुक बहुत दयालु थी और वह इकी के साथ अच्छे से पेश आईं।

Comments
English summary
Airport staff found live dog Chihuahua from passenger's suitcase
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X