क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लद्दाख में चीन के सामने भारतीय सेना, इन 45 जरूरी सामानों का कर रही है इंतजार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और चीन की सेना लद्दाख में इस समय आमने-सामने हैं। चीनी सेना के भारतीय सौनिकों पर हमला कर उन्हें शहीद कर देने के बाद दोनों सेनाओं में टकराव की स्थिति बनी हुई है। इस सबके बीच सामने आया है कि दुश्मन से लोहा ले रही भारतीय सेना के पास जरूरी सामान और गोला बारूद की कमी है। 45 ऐसी चीजें हैं, जो लद्दाख में सेना के पास बहुत कम हैं। इन सभी सामान के पहुंचने का सेना को इंतजार है।

Recommended Video

India China Tension: LAC पर China को ललकार, Indian Army को 45 सामानों का इंतजार | वनइंडिया हिंदी
कई सामानों का स्टॉक क्रिटिकल लेवल पर

कई सामानों का स्टॉक क्रिटिकल लेवल पर

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत की सेना 45 जरूरी साजो-सामान की कमी का सामना कर रीह है। इनमें लद्दाख जैसे बर्फीले इलाके में जरूरी गर्म कपड़े, पैराशूट और कई तरह के गोला-बारूद शामिल हैं। इन जरूरी चीजों में से 20 गोला-बारूद से जुड़ी हैं। ये 10 दिनों से कम यानी 10(I) लेवल से नीचे हैं। यानी अगर युद्ध की स्थिति बने तो 10 भी ये स्टॉक नहीं चल पाएगा।

तीन महीने से नहीं हुई सप्लाई

तीन महीने से नहीं हुई सप्लाई

इन आयटम में 21 ऐसी चीजें है कि अगर सप्लाई अगर बाधित होती है तो इनको लेकर मुश्किल आएगी। इनमें कॉम्बैट ड्रेस, कोट ईसीसी (ठंड के लिए जरूरी कोट), ग्लेशियर के लिए कैप, सप्लाई गिराने वाले उपकरण शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन महीने से इन सामानों की कोई सप्लाई नहीं हुई है क्योंकि तमाम ऑर्डनेंस फैक्ट्रियां कोरोना से संबंधित आइटम का निर्माण करने में फंसी हैं। वहीं लॉकडाउन की बंदिशों की वजह से बहुत सी फैक्ट्रियां बंद हैं।

चीन-भारत के रिश्तों में लगातार तनाव

चीन-भारत के रिश्तों में लगातार तनाव

पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास चीन और भारत की सेनाएं आमने-सामने हैं। बीते एक महीने से ज्यादा समय से दोनों देशों के बीच तनाव है। दोनों सेनाओं में जारी तनातनी के बीच सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। जिसके बाद माहौल में काफी उत्तेजना है। भारत और चीन के सैन्य अफसरों के बीच कई स्तर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन अभी कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है।

अब नेपाली सेना ने भारत के बॉर्डर के करीब लगाए टेंट, तेजी से तैयार कर रहा हैलीपैडअब नेपाली सेना ने भारत के बॉर्डर के करीब लगाए टेंट, तेजी से तैयार कर रहा हैलीपैड

Comments
English summary
india chia face off Army low on stocks of 45 key items 20 ammo stocks under critical level
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X