India-China border:ताइवान से लेकर हिमालय तक पड़ोसियों को धमकाने में लगा है चीन- US
नई दिल्ली- अमेरिका ने कहा है कि चीन, ताइवान और साउथ चाइना सी से लेकर हिमालय और उसके आगे तक लगातार पड़ोसी मुल्कों को धौंस दिखाने में जुटा हुआ है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को कहा है कि पिछले साल चीन ने सभी पश्चिमी देशों को मिलाकर भी अकेले ज्यादा मिसाइल परीक्षण किए। उन्होंने कहा है कि अगर चीन गंभीर होता तो परमाणु प्रसार संधियों की जिम्मेदारी को समझता। बहरहाल, उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत-चीन सीमा पर पैदा हुई परिस्थियों का कोई शांतिपूर्ण हल निकल जाएगा।

पूर्वी लद्दाख में चीन की ओर से लगातार जारी उकसावे वाली कार्रवाई पर अमेरिका ने ड्रैगन का काला चिट्ठा खोलकर रख दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि 'ताइवान जलसंधि से लेकर हिमालय और उससे आगे भी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी स्पष्ट तौर पर पड़ोसियों पर धौंस दिखाने के प्रचंड स्वरूप के प्रदर्शन में जुटी हुई है। यह दक्षिण चीन सागर में भी दिख रहा है।' उन्होंने चीन पर परमाणु प्रसार संधियों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि, 'पिछले साल पश्चिमी देशों ने कुल मिलकर जितने मिसाइल टेस्ट किए, चीन ने अकेले उससे ज्यादा किए थे। अगर आप गंभीर होते तो जैसे दूसरे देश परमाणु प्रसार संधियों का दायित्व निभाते हुए करते हैं, उस तरीके से करते। '
बहरहाल, लद्दाख में चीन की हालिया हरकतों के बारे में उन्होंने कहा है कि, 'भारत-चीन सीमा पर पैदा हुए हालातों का हमें कोई शांतिपूर्ण हल निकलने की उम्मीद है।' इससे पहले पोम्पिओ ने कहा था कि चीन के गलत रवैए के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होने लगी है और हर मोर्चे पर चीन को पीछे करने के लिये भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश अमेरिका के साथ साझेदारी कर रहे हैं।