क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महामारी में भी मालामाल हुई ये कंपनी, 400 करोड़ की कमाई, अब 40 जगहों पर IT Raid

डोलो-650 दवाई बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड ने 350 करोड़ टैबलेट बेच कर एक साल में 400 करोड़ रुपये कमाए। आयकर विभाग ने माइक्रो लैब्स के ऑफिस में छापेमारी की है।

Google Oneindia News

बेंगलुरु : डोलो-650 दवा निर्माता कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड के बेंगलुरु कार्यालय पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की। इनकम टैक्स (IT) विभाग से जुड़े 20 से अधिक अधिकारियों की एक टीम ने बेंगलुरु के रेसकोर्स रोड स्थित दवा कंपनी- माइक्रो लैब्स के कार्यालय पर छापेमारी की।

it raid

IT Raid 40 जगहों पर एक साथ

दवा निर्माता माइक्रो लैब्स लिमिटेड पर छापेमारी के संबंध में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक IT डिपार्टमेंट के सूत्रों ने कहा, नई दिल्ली, सिक्किम, पंजाब, तमिलनाडु और गोवा सहित 40 जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि माइक्रो लैब्स के सीएमडी दिलीप सुराणा, निदेशक आनंद सुराणा के आवासों पर भी छापेमारी की जा रही है। पूरे ऑपरेशन में देश भर में लगभग 200 आयकर अधिकारियों की टीम लगी है।

छापेमारी टैक्स चोरी के सिलसिले में

छापेमारी से जुड़ी खबर के मुताबिक अधिकारियों ने बेंगलुरु के माधवनगर में रेसकोर्स रोड स्थित माइक्रो लैब्स लिमिटेड के ऑफिस से महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा किए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि छापेमारी टैक्स चोरी के सिलसिले में की जा रही है।

350 करोड़ टैबलेट बिके, 400 करोड़ कमाई

सूत्रों ने कहा, माइक्रो लैब कंपनी ने कोविड -19 महामारी के दौरान खूब पैसे कमाए हैं। सूत्रों ने कहा कि 2020 में कोरोना महामारी का प्रकोप सामने आने के बाद से कंपनी 350 करोड़ टैबलेट बेच चुकी है। सभी कॉम्पिटिटर्स को पछाड़ते हुए डोलो 650 बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब ने एक साल में 400 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है।

Dolo 650 पैरासिटामोल का विकल्प ?

डोलो पिल्स की रिकॉर्ड बिक्री के बीच मेडिकल और दवा विशेषज्ञों का मानना है कि डोलो-650 पैरासिटामोल का पर्याय बनने की राह पर है। ज़ेरॉक्स और बिसलेरी माइक्रो लैब्स के दूसरे पॉपुलर ब्रांड हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के समय बुखार और बदन दर्द जैसी परेशानी होने पर बड़ी मात्रा में लोगों ने डोलो 650 का सेवन किया।

ये भी पढ़ें- BJP Mithun को बनाएगी राज्य सभा सांसद, क्या बंगाल कमल और 'कालिया' की करीबी से बदलेगा ?ये भी पढ़ें- BJP Mithun को बनाएगी राज्य सभा सांसद, क्या बंगाल कमल और 'कालिया' की करीबी से बदलेगा ?

Comments
English summary
I-T raids Dolo-650 manufacturer Micro Lab office in Bengaluru and other cities in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X