क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संजय राउत ने क्यों कहा, 'तेजस्वी अगर कल बिहार के सीएम बन जाएं, तो मुझे हैरानी नहीं'

राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद, बाकी बचे दो चरणों को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। बिहार में दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 10 नवंबर को वोटों की गिनती के साथ ही तय हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किस गठबंधन की बनने जा रही है। एनडीए के नेता जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से बिहार में जीत का चौका लगाने का दावा कर रहे हैं, तो वहीं महागठबंधन भी तेजस्वी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ को देखकर गदगद है। इस बीच राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

तेजस्वी को लेकर संजय राउत ने क्या कहा

तेजस्वी को लेकर संजय राउत ने क्या कहा

बिहार चुनाव को लेकर मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, 'बिना किसी सपोर्ट के एक युवा नेता, जिसके परिवार के सदस्य जेल में हैं और सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग उसके पीछे पड़े हैं, वो बिहार जैसे राज्य में सारे बड़े नेताओं को चुनौती दे रहा है। अगर तेजस्वी यादव कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।'

'भाजपा की ही एक शाखा है चुनाव आयोग'

'भाजपा की ही एक शाखा है चुनाव आयोग'

इस दौरान संजय राउत ने चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए। संजय राउत ने कहा, 'भारत का चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी की ही एक शाखा है, इसलिए आप उनसे कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते।' दरअसल, संजय राउत ने यह बयान चुनाव आयोग के उस फैसले पर दिया, जिसमें कहा गया कि बिहार में भाजपा के घोषणा-पत्र में कोरोना वायरस की फ्री वैक्सीन देने का वादा आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन नहीं है।

'बिहार को फ्री वैक्सीन' पर BJP को क्लीन चिट

'बिहार को फ्री वैक्सीन' पर BJP को क्लीन चिट

आपको बता दें कि पिछले दिनों भाजपा का घोषणा पत्र जारी करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि अगर एनडीए यहां फिर से सत्ता में आई तो बिहार के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन फ्री दी जाएगी। भाजपा के इस वादे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी सहित विपक्ष ने सवाल उठाए थे। शिवसेना ने भी अपने मुखपत्र सामना में लेख लिखते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री देश के नाम अपने संबोधन में सभी को बिना किसी भेदभाव के कोरोना वायरस वैक्सीन देने की बात करते हैं और दूसरी तरफ भाजपा वैक्सीन को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर रही है।

Recommended Video

Bihar Election : Tejashwi Yadav ने PM Modi का पुराना वीडियो शेयर कर साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी
'फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को अंडमान जेल भेजें'

'फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को अंडमान जेल भेजें'

वहीं, संजय राउत ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान पर कहा कि ऐसे लोगों को 10 साल के लिए अंडमान जेल भेज देना चाहिए। संजय राउत ने कहा, 'चाहे फारूक अब्दुल्ला हों या फिर महबूबा मुफ्ती, अगर कोई भारत के संविधान को चुनौती देने के लिए चीन की मदद लेने की बात करता है तो ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करके 10 साल के लिए अंडमान की जेल भेज देना चाहिए। ऐसे लोग अभी तक खुले कैसे घूम रहे हैं?'

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने जेपी नड्डा को दी खुली बहस की चुनौती, कहा- पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई बिहार का मुद्दाये भी पढ़ें- तेजस्वी ने जेपी नड्डा को दी खुली बहस की चुनौती, कहा- पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई बिहार का मुद्दा

Comments
English summary
I Won't Be Surprised If Tejashwi Yadav Becomes Bihar CM Tomorrow, Says Sanjay Raut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X