क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Nivar चक्रवात कितनी तबाही मचाएगा?

क्या है राज्यों की तैयारी, तूफ़ान निवार के बारे में जानिए सब कुछ

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
Nivar चक्रवात कितनी तबाही मचाएगा?

चक्रवाती तूफ़ान निवार आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटों से मंगलवार और गुरूवार के बीच टकराएगा.

बंगाल की खाड़ी से उठे इस तूफ़ान की वजह से कई इलाक़ों में भारी बारिश की आशंका है.

भारत के मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और करायकल में भारी बरसात का अनुमान जताया है.

भारत के मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम से उठा चक्रवात पाँच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पश्चिम-उत्तर की तरफ़ बढ़ा और निवार तूफ़ान में तब्दील हो गया.

मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तटीय इलाक़ों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इस तूफ़ान के तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटों से 25 नवंबर को टकराने की आशंका है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के भी कुछ बिना आबादी वाले हिस्सों में बारिश का अनुमान है.

मंगलवार को चेन्नई में भारी बारिश भी हुई और कई इलाक़ों में जलजमाव दिखा.

बुधवार तक तूफ़ान और ज़्यादा चक्रवाती हो जाएगा जिसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

एनडीआरएफ़ की 30 टीमों को बचाव और राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है.

इस साल बंगाल की खाड़ी में आने वाला ये दूसरा बड़ा तूफ़ान है. इससे पहले मई में तूफ़ान अम्फन आया था.

Nivar चक्रवात कितनी तबाही मचाएगा?

क्या है राज्यों की तैयारी?

आज सुबह केंद्र प्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने भी तूफ़ान को लेकर किए गए इंतज़ामों का जायज़ा लिया.

लोगों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए पुद्दुचेरी में धारा 144 भी लगा दी गई है. सभी दुकानों और दफ़्तरों को 24 नवंबर रात 9 बजे से 26 नवंबर सुबह 6 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

वहीं, तमिलनाडु के आठ ज़िलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

चेन्नई के मौसम विभाग के निदेशक बालचंद्रन ने बताया है कि तूफ़ान बुधवार शाम तट से गुज़र जाएगा और इसकी वजह से तमिलनाडु में अगले तीन दिन बारिश होगी.

उनका कहना है कि चेन्नई और क़स्बाई इलाक़ों में अगले दो दिन भारी बारिश होगी. हवा की रफ़्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

तमिलनाडु के सात ज़िलों में बस सेवा बंद कर दी गई है. पुदुवई में दो दिन के लिए कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

तमिलनाडु सरकार ने लोगों से ट्रेवल ना करने की अपील की है.

ऐसी ख़बरें भी हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीसामी और पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी से भी बात की है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How much devastation will the Nivar cyclone cause?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X