क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपके पास भी है Airtel या BSNL का नंबर, तो हो जाइए सावधान

वाट्सएप पर मेसज फैलाया जा रहा है कि BSNL और Airtel अपने यूजर्स के लिए ढेर सारे ऑफर्स लाए हैं। इन मैसेज के साथ कुछ लिंक्स भी दिए हैं। जिन पर क्लिक करना आपकी निजता के लिए हानिकारक हो सकता है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक दूसरे को संदेश भेजने लिए प्रयोग में लाए जाने वाला वाट्सएप अब फर्जी मैसेज के लिए भी जाने जाना लगा है।

इन दिनों वाट्सएप पर एक मैसेज फैलाया जा रहा है कि टेलीकॉम सर्विस प्रदान करने वाले दो कंपनियां BSNL और Airtel अनलिमिटेड फ्री 4G और कॉलिंग की सुविधा दे रहे हैं।

मोदी ने भिखारी के जिस वीडियो का किया था जिक्र, उसकी ये है हकीकतमोदी ने भिखारी के जिस वीडियो का किया था जिक्र, उसकी ये है हकीकत

whatsapp

चुराई जा रही हैं निजी जानकारियां

चुराई जा रही हैं निजी जानकारियां

वाट्सएप पर कुछ मैसेजों में कथित तौर पर BSNL और Airtel यह बात प्रचारित कर रहे हैं कि ये टेलीकॉम कंपनियां अनलिमिटेड फ्री 4G डाटा और फ्री वॉयस कॉल उपलब्ध करा रही है, जिसे मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर तुरंत पाया जा सकता है।

इससे यह स्पष्ट पता चलता है कि दिए गए लिंक्स पर क्लिक करने वालों की निजी जानकारियां चुराई जा रही हैं।

पांच वजहें क्‍यों पीएम मोदी नहीं, राष्‍ट्रपति ट्रंप बने टाइम पर्सन ऑफ द ईयरपांच वजहें क्‍यों पीएम मोदी नहीं, राष्‍ट्रपति ट्रंप बने टाइम पर्सन ऑफ द ईयर

BSNL के यूजर्स को कथित तौर पर BSNL की ओर से भेजे गए वाट्सएप मैसेज में कहा जा रहा है कि 'हर 4G एक्सप्रेस सिम आपको 1 साल के लिए अनलिमिटेड डाटा और कॉल फ्री मिलेगा।'

ये भी कहा है मैसेज में

ये भी कहा है मैसेज में

मैसेज में कहा गया है कि BSNL 4G एक्सप्रेस के तहत अनलिमिटेड 4G इन्टरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स, अनलिमिटेड एसएमएस , 10 Mbps तक 4 G इन्टरनेट स्पीड और फ्री सिम कार्ड की सुविधा है।'

Video: जब एमजीआर के शव के पास से जयललिता को धक्का देकर हटायाVideo: जब एमजीआर के शव के पास से जयललिता को धक्का देकर हटाया

लिखा गया है कि अपना फ्री BSNL 4G एक्सप्रेस सिम पाएं आज ही। ऑफर 31 दिसंबर 2016 तक वैध है। अभी पंजीकृत करें।' इस मैसेज के साथ एक लिंक भी अटैच है, जिस पर क्लिक करने के लिए भी कहा गया है।

Airtel का ये है मैसेज

Airtel का ये है मैसेज

वहीं इसी तरह का फर्जी मैसेज Airtel के यूजर्स को वाट्सएप के जरिए मिल रहा है।

क्या खास था जयललिता के ताबूत में?क्या खास था जयललिता के ताबूत में?

इस मैसेज में कहा गया है कि 'हर Airtel यूजर के लिए लूट ऑफर, जियो की वजह से अब Airtel का मार्केट नीचे गिर गया है, इसलिए Airtel 3 महीने के लिए 3 G और 4 G डाटा एक्टिवेट कर रहा है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप ये पैक एक्टिवेट कर, आनंद लें।

डायल करें 123

डायल करें 123

भेजे गए मैसेज में लिखा है कि Airtel kका फ्री इन्टरनेट या 300 फ्री लोकल मिनट पाएं। इसलिए यह ऑफर एक्टिवेट करें। थैंक्स Airtel। मुझे अनलिमिटेड डाटा मिल गया। बैलेंस चेक करने के लिए 123 डायल करें।

नोटबंदी के 30 दिन पूरे, जानिए 30 खास बातेंनोटबंदी के 30 दिन पूरे, जानिए 30 खास बातें

गौरतलब है कि रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर क और बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों के बीच चल रही जंग के बीच धोखा देने के वालों के लिए अच्छा मौका साबित हो रही है।

Comments
English summary
Hoax messages on whatsapp on behalf of BSNL and Airtel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X