क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: न निकाह हुआ और न फेरे, देखिए कैसे इस 'हिंदू-मुस्लिम' जोड़े ने रचाई शादी

बेहद खास अंदाज में शादी का फैसला लेने वाले लड़के नाम जुनैद शेख है। वहीं जिस लड़की से उन्होंने शादी की उनका नाम गरिमा जोशी है। ये प्यार करते थे और धूमधाम से अपनी शादी की।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में अगर शादी की बात होती है तो सबसे पहले धर्म, जाति और वित्तीय स्थिति पर चर्चा होती है। इन सभी मुद्दों पर बातचीत के बाद ही शादी या फिर निकाह को लेकर फैसला लिया जाता है। ऐसे हालात अगर एक हिंदू लड़की और एक मुस्लिम लड़का शादी का फैसला लें। इतना ही नहीं उनकी शादी में न फेरे हों और न ही निकाह हो तो आप कहेंगे आखिर ये कैसी शादी हुई? लेकिन ऐसा हुआ है...पढ़िए ये खास मामला...

कुछ यूं हुई ये खास शादी

जुनैद और गरिमा की शादी का जश्न

जुनैद और गरिमा की शादी का जश्न

बेहद खास अंदाज में शादी का फैसला लेने वाले लड़के नाम जुनैद शेख है। वहीं जिस लड़की से उन्होंने शादी की उनका नाम गरिमा जोशी है। ये जोड़ा एक-दूसरे से प्यार करता था लेकिन शादी का फैसला लेने के लिए उन्हें अपने परिवार को भी राजी करना था। जब उनके परिवारवाले इस शादी के लिए राजी हो गए तो उन्होंने शादी की योजना बनाई।

जुनैद ने बताया, कैसे हुई उनकी शादी

जुनैद ने बताया, कैसे हुई उनकी शादी

जुनैद बताते हैं कि उनकी शादी में हिंदू-मुस्लिम का मामला था, ऐसे में उन्होंने अपनी शादी को खास बनाने के लिए अहम फैसला लिया। उन्होंने तय किया कि वो अपनी शादी में न तो फेरे लेंगे और न ही निकाह करेंगे। बल्कि इस खास मौके को वो उत्सव के तौर पर मनाएंगे। जुनैद के मुताबिक जब हमारे परिवार ने शादी की रजामंदी दी तो वो हमारे लिए जीवन का सबसे अच्छा दिन था।

'घरवालों की रजामंदी के बाद शादी का उत्सव मनाने का लिया फैसला'

'घरवालों की रजामंदी के बाद शादी का उत्सव मनाने का लिया फैसला'

जुनैद और गरिमा ने अपनी शादी के खास मौके का बेहद खास वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने उत्सव की तरह की इस खास दिन को मनाया। जुनैद का वीडियो शटरडाउन फोटोग्राफी की ओर से बनाया गया। इसमें जुनैद और गरिमा के शादी के दौरान हुए कार्यक्रमों को पेश किया गया।

शादी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

शादी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

जुनैद ने बताया कि इस शादी के जरिए हम दो संस्कृतियों और दो परिवारों के मिलन का उत्सव मनाना चाहते थे। उनकी शादी का ये वीडियो शटरडाउन की ओर से सोशल मीडिया पर 17 अप्रैल को शेयर किया गया। इसे अभी तक 44 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस खास शादी का वीडियो देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं और उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं।

जुनैद और गरिमा की शादी का वीडियो जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। देखिए पूरा वीडियो...

<strong>इसे भी पढ़ें:- मुंबई की सड़क पर शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने तोड़ा ये रूल, फिर क्या हुआ पढ़िए...</strong>इसे भी पढ़ें:- मुंबई की सड़क पर शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने तोड़ा ये रूल, फिर क्या हुआ पढ़िए...

{promotion-urls}

Comments
English summary
Hindu Muslim couple tied the knot No nikah and no pheras, see his special wedding celebration.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X