क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आइए, यहां कर सकते हैं आप दान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से केरल में लगातार बारिश हो रही है ,उसके चलते प्रदेश बाढ़ की चपेट में आ गया है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश में बाढ़ की वजह से लोगों के घर डूब गए हैं, खाना की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और तमाम मूलभूत चीजों का अकाल पड़ गया है। बड़ी संख्या में लोग रिलीफ कैंप में रह रहे हैं।

kerala

केरल में भीषण बाढ़ को देखते हुए देशभर के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं और दान कर रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और 500 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पीनारयी विजयन ने लोगों से अपील की है कि वह पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं और मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान करें।

दिल्ली
ऐसे में अगर आप केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं तो इसके लिए कई विकल्प आपके पास हैं। दिल्ली में एक विमान को राहत सामग्री भेजने के लिए तैनात किया गया है। ऐसे में अगर आप कुछ भी दान देना चाहते हैं ति सुप्रीम कोर्ट के बाहर आईएलटी पार्किंग के पास दे सकते हैं, किसी भी तरह की जानकारी 9711943928 इस नंबर पर हासिल की जा सकती है। साथ ही केरल हाउस में भी आप दान दे सकते हैं और 09446993823, 01123360350 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

उद्धव फाउंडेशन भी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसा इकट्ठा कर रही है, इसके जरिए भी आप राहत सामग्री भेज सकते हैं। उद्धव फाउंडेशन का पता है, उद्धव फाउंडेशन, 113A/1, अदचिनी, नई दिल्ली, 110017 (रीना सेन 9599635450) ।

कोलकाता

कोलकाता के लोग अगर दान करना चाहते हैं तो वह इंडियन प्लूरलिज्म फाउंडेशन के जरिए दान दे सकते हैं, जिसका पता है इंडियन प्लूरलिज्म फाउंडेशन, 47 ए, शेक्सपीयर सारनी, 2बी कुंडलिया टॉवर, कोलकाता 700017। साथ ही इन 9051312323, 9903313210, 9831041884, 9830786771, 9830342584 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

हैदराबाद
एसएमआर, बोलारम रोड, मियापुर पर आप राहत सामग्री भेज सकते हैं, 900035188, 9703503573, 8886555226, 9840921173 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, निकट सीताफलमंडी ओवरब्रिज, 8086869573, 9746286425, 91775096030। बंजारा हिल्स, फ्लैट नंबर 6-3-594/10A, आनंद नगर 7842216157, 8790408101, 8606821009 पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments
English summary
Here is how you can donate to Kerala flood relief camps across the nation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X