क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री- भारत में अभी एक भी केस नहीं, फिर भी हम अलर्ट हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली, नवंबर 30। भारत पर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को संसद में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अभी तक भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं। राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "यह नया वेरिएंट 14 देशों में पाया गया है। भारत में अभी तक ओमाइक्रोन का कोई मामला नहीं है।"

health minister mansukh mandaviya

'सभी एहतियात बरत रही है भारत सरकार'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक कंसोर्टिया INSACOG पूरी स्थिति र बारीकी से नजर रख रहा है। सरकार ने इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। साथ ही जो भी यात्री बाहर से आ रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा अगर कोई संदिग्ध मामला मिलता है तो उसकी तुरंत जांच की जा रही है और जीनोम सीक्वेंसिंग भी की जा रही है। हालांकि, राज्यों में इसे लेकर डर का माहौल बना हुआ है। कई राज्यों की सरकारों ने एहतियातन कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं।

इन देशों में मिला है कोरोना का नया वेरिएंट

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी थी कि वो दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर जल्द पहचान और प्रबंधन के लिए परीक्षण तेज करें। आपको बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में मिला था। तब से लेकर अब तक इस वैरिएंट ने लगभग 14 देशों में अपना पांव जमा लिया है। ज्यादा जोखिम वाले देशों के साथ कई अन्य देशों ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को रोक दिया है। जिन देशों में ये वेरिएंट अभी तक मिला है, वो देश इस प्रकार हैं- यूरोपीय देश, यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल

ये भी पढ़ें: ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया 'हर घर दस्तक' टीकाकरण अभियानये भी पढ़ें: ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया 'हर घर दस्तक' टीकाकरण अभियान

Comments
English summary
Health minister mansukh mandaviya says in parliament, no case of New variant in india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X