क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: बजट सत्र से पहले सीएम कुमारास्वामी ने विभागों में किए बड़े बदलाव

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक में राजनीतिक अनिश्चितता और नौ महीने पुरानी गठबंधन सरकार को गिराने के लिए विपक्षी भाजपा के निरंतर प्रयासों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे विधानसभा में 2019-20 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे। बजट से पहले सीएम कुमारास्वामी ने कुछ विभागों में बड़े बदलाव किए हैं। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायक डॉ उमेश जाधव को वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। प्रताप गौड़ा पाटिल ने जाधव की जगह ली।

HD Kumaraswamy

इसी तरह से रायचूर से कांग्रेस के विधायक बसनगौडा दद्दल को महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इधर गुरुवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस के नाराज विधायक सदन में नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद पार्टी ने व्हिप जारी कर सभी विधायकों की एक मीटिंग बुलाई थी। आज भले ही राज्य का बजट पेश हो रहा है लेकिन लोगों की निगाह कांग्रेस के 7 बागी विधायकों पर होगी।

कांग्रेस ने शुक्रवार को बजट सत्र से पहले पार्टी विधायकों की एक मीटिंग बुलाई है और सख्त निर्देश दिए हैं कि अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ ऐंटी डिफेक्शन लॉ (दल-बदल कानून) के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर ये विधायक आज भी उपस्थित नहीं होते हैं तो कांग्रेस स्पीकर केआऱ रमेश से उन्हें अयोग्य घोषित करने की सिफारिश कर सकती है।

गुरुवार को सत्ता पक्ष के नौ विधायकों ने हाजिरी वाले रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं किए। हालांकि, कुछ विधायकों ने पहले से ही सूचना दे रखी थी कि वे सदन में अनुपस्थित रहेंगे। दूसरे दिन भी विधायकों की अनुपस्थिति से सत्ता पक्ष की चिंता बढ़ गई है कि कहीं ये विधायक बीजेपी से हाथ मिलाकर पार्टी ना बदल लें।

<strong> जम्मू-कश्मीर: जवाहर टनल पर हिमस्खलन में 10 पुलिसकर्मी लापता, 3 की मौत</strong> जम्मू-कश्मीर: जवाहर टनल पर हिमस्खलन में 10 पुलिसकर्मी लापता, 3 की मौत

Comments
English summary
HD Kumaraswamy removes dissenting Congress MLA from the post of the chairman of the Warehouse Corporation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X