क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SpiceJet की फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, समझाने पर नहीं माना तो क्रू-मेंबर ने प्लेन से उतारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 नवंबर। गुवाहाटी से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट में अचानक उस समय हंगामा खड़ा हो गया जिस वक्त एक यात्री प्लाइट के अंदर हैरतअंगेज हरकतें करना लगा और उसके अनियंत्रित व्यवहार के चलते उसे फ्लाइट से नीचे उतारना पड़ा। इस बारे में स्पाइस जेट की उड़ान कुछ समय के लिए बाधित भी हुई। इस बारे में एयरलाइंस की ओर से बयान भी जारी किया गया है।

SpiceJet की फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, जानिए क्यों?

अपने बयान में स्पाइस जेट एयरलाइन ने कहा कि 'शुक्रवार सुबह दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG 8169 में एक यात्री के अजीब बर्ताव के चलते हमें उन्हें विमान से नीचे उतारकर सीआईएसएफ कर्मियों को सौंपना पड़ा। वो व्यक्ति बार-बार अपनी सीट से उठ रहे थे और दूसरे यात्रियों को तंग कर रहे थे, जब उन्हें मना किया जा रहा था तो वो हंगामा कर रहे थे, हमारे क्रू मेंबर की ओर से लगातार उन्हें शांत कराने की कोशिश की गई लेकिन वो किसी की सुन नहीं रहे थे। स्थिति जब संभलती नजर नहीं आईं तो हमें उन्हे विमान से उतारना पड़ा और सीआईएसएफ को सौंपना पड़ा।'

स्टैंडअप कॉमेडी छोड़ रहे हैं मुनव्वर फारुकी! 2 महीने में रद्द हुए 12 शो, बोले- 'मेरा काम हो गया'स्टैंडअप कॉमेडी छोड़ रहे हैं मुनव्वर फारुकी! 2 महीने में रद्द हुए 12 शो, बोले- 'मेरा काम हो गया'

यात्री को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया

हालांकि विमान की ओर से व्यक्ति की पहचान के बारे में कुछ नहीं कहा गया है और ना ही कारण बताया गया है कि आखिर वो यात्री ऐसा कर क्यों रहे थे? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यात्री की इस हरकत के कारण कुछ वक्त तक विमान सेवा बाधित हुई और उसे उड़ने में विलंब हुआ। फिलहाल एयरलाइन ने उस यात्री के खिलाफ कोई एक्शन लिया है कि नहीं, इस बारे में जानकारी किसी को नहीं है।

कुछ खास बातें स्पाइस जेट के बारे में

  • स्पाइस जेट एयरलाइन का मालिकाना हक सुन ग्रुप ऑफ इंडिया के पास है।
  • इसका हेडऑफिस चेन्नई में है और कमर्शियल ऑफिस गुडगांव में है।
  • ये विमान सेवा भारत में साल 2005 में हुई थी।
  • ये इस वक्त इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा है।
  • यात्री सेवा के साथ साथ स्पाइस जेट सामान का परिवहन भी करती है।

Comments
English summary
Unruly passenger offloaded from Guwahati-Delhi plane SpiceJet, here is details. please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X