क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात संस्थान और विनोद शर्मा को पीएम मोदी देंगे सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 जनवरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार का वितरण करेंगे। इस बार संस्थान की श्रेणी में गुजरात आपदा प्रबंधन संस्थान और व्यक्तिगत श्रेणी में प्रोफेसर विनोद शर्मा को यह पुरस्कार दिया जाएगा। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किए जाने वाले विशेष कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस बार के विजेताओं के नाम की जानकारी साझा की गई है। इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर की जाती है। इस पुरस्कार के तहत संस्थान को 51 लाख रुपए और एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। जबकि व्यक्तिगत तौर पर व्यक्ति को 5 लाख रुपए कैश और प्रमाण पत्र दिया जाता है।

pm

बता दें कि वर्ष 2022 के पुरस्कार के लिए मीडिया के तीनों माध्यम के जरिए विज्ञापन दिए गए थे। इन पुरस्कारों के लिए कुल 243 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमे से गुजरात आपदा प्रबंधन संस्थान को संस्थान की श्रेणी में चुना गया है जबकि प्रोफेसर विनोद शर्मा को व्यक्तिगत श्रेणी में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। गुजरात आपदा प्रबंधन ने महामारी के समय में 12 हजार से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया, ताकि ये लोग जरूरत के अनुसार लोगों की मदद क सके।

इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल:CM ने गृहमंत्री के प्रचार का वीडियो साझा कर पूछा- FIR सिर्फ कांग्रेस पर क्योंइसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल:CM ने गृहमंत्री के प्रचार का वीडियो साझा कर पूछा- FIR सिर्फ कांग्रेस पर क्यों

प्रोफेसर विनोद शर्मा की बात करें तो वह भारतीय लोक प्रशासन संस्थान में वरिष्ठ प्रोफेसर हैं, इसके साथ ही वह सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान में उनकी विशेष भूमिका रही है। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, सहित तमाम प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन के क्षत्र में अहम कार्य किए हैं। यही नहीं सिक्किम में उन्होंने पंचायत स्तर पर जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम को कम से कम करने को एक दूसरे के साथ जोड़े जाने पर विशेष ध्यान दिया और सिक्किम को एक आदर्श राज्य बनाया।

Comments
English summary
Gujarat Institute and Professor Vinod Sharma to get Subhash Chandra Bose Aapda Prabandhan Puraskar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X