क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gujarat Election 2017: 'BJP और कांग्रेस एक जैसी, इनके लिए लोगों की कोई वैल्यू नहीं' - Hardik Patel

गुजरात में विधानसभा चुनाव चरम पर है, लेकिन कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के बीच अभी तक सुलह नहीं हो पाई है।

Google Oneindia News

Gujarat Election 2017 - Hardik Patel

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव चरम पर है, लेकिन कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के बीच अभी तक सुलह नहीं हो पाई है। कांग्रेस की 77 उम्मीदवारों की पहली सूची के दौरान ऐसे संकेत मिल रहे थे कि कांग्रेस और PAAS के बीच सुलह हो गई है, लेकिन हार्दिक पटेल के रवैये से अभी ऐसा कुछ नहीं लग रहा है। पटेल ने मंगलवार रात को अपने समर्थकों से कहा कि 4-5 सीट के लिए 14 पाटीदार युवाओं (आरक्षण हिंसा के दौरान मौत) की शहादत को भूलाया नहीं जा सकता है। Gujarat Assembly Election: कांग्रेस से विवाद के बीच हार्दिक की राजकोट रैली रद्द

हार्दिक पटेल ने कहा कि उन्होंने कभी किसी सीट को लेकर मांग नहीं की। उन्होंने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक जैसी है।' कांग्रेस और PAAS के बीच पिछले दो दिनों से जो उठापठक चल रही है, उसको लेकर हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद जिले के त्रंसद गांव में अपने समर्थकों से कहा कि वे जो कुछ भी टीवी पर देख रहे हैं उस पर विचार ना करें। पटेल ने कहा, 'हमारा सिर्फ एक ही निश्चय है कि हम उन्हें हराएं, जिन्होंने हमारे ऊपर अत्याचार किए हैं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैंने ना तो किसी टिकट की मांग की है और ना ही मैं भविष्य में ऐसा करने वाला हूं। हमें 4-5 सीट के लिए 14 पाटीदार युवाओं की शहादत को भूलना नहीं चाहिए।'

रैली को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने स्पष्ट नहीं किया कि वे कांग्रेस को संबोधित करेंगे या नहीं। हालांकि, इतना तो स्पष्ट है कि कांग्रेस के साथ सब कुछ सही नहीं चल रहा है, इसलिए हार्दिक पटेल ने अपने समर्थकों को यहां तक कह दिया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक जैसी ही है, उनके लिए लोगों की कोई 'वैल्यू' नहीं है। पटेल ने कहा कि वोट देते समय अपने दिमाग का प्रयोग करें और उसी को ही चुनें जो आपको न्याय दिला सकता है।

English summary
Gujarat Election: Hardik Patel says; BJP and Congress are same, people are no value for them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X