क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GROUND REPORT: वे गांव जो तेलंगाना बस हादसे में 'रातोंरात कब्रिस्तान' बन गए

डिविज़नल मैनेजर बताते हैं, "रूट में जो ये बदलाव है वो लोगों की माँग पर ही किया गया. इससे लोगों को कोंडागट्टु में दर्शन के लिए जाने में सुविधा हो गई थी. जब ये फ़ैसला लिया गया तो ये बात भी दिमाग़ में थी कि इससे सुविधा में फ़ायदा होगा. अभी 20 दिन पहले से ही बस ने इस डाइवर्ज़न वाले रूट पर चलना शुरू किया था."

वो कहते हैं कि इस रास्ते पर हमेसा ही ट्रैफ़िक बना रहता है. हमें आशंका है कि इस हादसे के पीछे ये एक बड़ी वजह हो सकती है. लोग यहाँ दर्शन के लिए आते हैं और सड़कें बहुत संकरी हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

"हम इस बात पर विचार कर रहे थे कि हमें अस्पताल क्या ले जाना चाहिए और क्या नहीं. मैं उसे छोड़ने के लिए बस स्टॉप तक गया. वो मुस्कुराई और उसने हाथ हिलाकर मुझे बाय कहा... लेकिन मुझे क्या पता था कि वो अलविदा कह रही है."

बर्फ़ की सिल्ली पर रखे माँ और पत्नी के शरीर को देखकर सुरेश ये सब बताते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं.

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

सनिवारमपेटा निवासी सुरेश की पत्नी गर्भवती थी. उनके गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे थे.

मंगलवार को तेलंगाना के जगतियाल ज़िले में हुए बस हादसे में उन्होंने सिर्फ़ अपनी पत्नी और अजन्मे जुड़वा बच्चों को नहीं खोया, उनकी माँ और सास भी इस हादसे में उनसे हमेशा के लिए बिछड़ गये.

सुरेश खेतों में काम करते हैं. वो दिन भी रोज़ जैसा ही था. उन्होंने तय किया कि पहले खेत जायेंगे और जल्दी काम निपटाकर क़रीम नगर अस्पताल पहुँच जायेंगे, जहाँ उनकी पत्नी सुमनलता उनके जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली थीं.

पर उन्हें इस बात की ख़बर कहाँ थी कि आज के बाद वो न तो सुमनलता को देख पायेंगे और न ही उन बच्चों को जिनके आने का इंतज़ार वो पिछले 9 महीने से कर रहे थे. इस हादसे ने उन्हें बुरी तरह से तोड़ दिया है.

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

सुरेश के घर से कुछ ही दूरी पर एक घर और है, जहाँ मातम पसरा हुआ है.

इस परिवार ने बस हादसे में अपने तीन साल के बेटे हर्षवर्धन को खो दिया.

हर्ष और उनकी माँ लक्ष्मी सनिवारमपेटा से उस बस में सवार हुए थे. हर्ष को तेज़ बुख़ार था तो माँ उसे जगतियाल के अस्पताल लेकर जा रही थीं.

हादसे में 58 की मौत

दुर्घटना में लक्ष्मी की पसलियाँ भी टूट गई हैं, पैर फ़्रैक्चर हो गया है और सिर पर चोटें आई हैं लेकिन ये चोटें बेटे को खोने के दर्द के आगे कुछ भी नहीं हैं.

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

जगतियाल ज़िले के पाँच गाँवों में मातम पसरा हुआ है.

मंगलवार को तेलंगाना राज्य परिवहन की एक बस खाई में गिर गई. इस बस हादसे में 58 लोगों की मौत हुई जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

इन पाँचों ही गाँवों का मंज़र मंगलवार से लगभग एक जैसा है. ज़्यादातर घरों के बाहर टेंट लगे हुए हैं. घरों से रोने की आवाज़ आ रही है. घरों के बाहर टेंट के नीचे बर्फ़ के बक्से रखे हुए हैं और गाँवों में एम्बुलेंस खड़ी हैं. किसी परिवार ने अपने घर के मुखिया को खो दिया है तो किसी ने अपने बच्चे को तो किसी ने अपनी पत्नी को.

देबुतमाइपल्ली के जी राजू रो-रोकर सिर्फ़ एक ही बात कहते हैं कि उन्होंने अपने माता-पिता को कहा था कि वे उस दिन नहीं जाए लेकिन...

"मेरी माँ, मेरी छोटी बहन से मिलने जा रही थी और मेरे पिता अपने एक दोस्त से मिलने के लिए जगतियाल जा रहे थे. दोनों ने ये तय किया था कि अपने-अपने काम निपटाकर जगतियाल में मिलेंगे और उसके बाद रात के खाने के वक़्त तक घर लौट आएंगे. मैंने उनसे कहा भी था कि वे आज न जायें लेकिन वो चले गए. लौटे तो एंबुलेंस में..."

अपनी बहन को सांत्वना देते हुए वैंकैयम्मा कहते हैं, "रातोंरात हमारा गाँव कब्रिस्तान बन गया."

इस हादसे में वैंकैयम्मा की बहन ने अपने पति को खो दिया है.

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

वैकैयम्मा की पोती लता एक आशा वर्कर हैं.

वो कहती हैं कि मैं और मेरी सहेलिया अक्सर कहा करती थीं कि जिस तरह ये बसें ओवरलोड होकर चलती हैं, उससे पक्का किसी न किसी दिन कोई बड़ा हादसा होगा और देखो वही हुआ.

100 लोग सवार थे

उन्होंने कहा, "बस हमेशा अधिक भरी होती है. घाट रोड से जैसे ही बस मुड़ती है, डर लगता है कि कहीं कुछ हो न जाये. हममें से बहुत से लोगों ने ड्राइवर को कई बार कहा भी थी कि वो घाट रोड वाला रास्ता न ले और देखिए क्या हो गया."

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

जगतियाल बस डिपो के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ बस में क़रीब 100 लोग सफ़र कर रहे थे.

कोंडागट्टु को मंदिरों का शहर माना जाता है. घाट रोड के अंत में कई छोटी-छोटी दुकानें हैं, जिन पर पूजा-पाठ का सामान मिलता है.

हादसा घाट रोड के अंतिम मोड़ पर हुआ जो कि कोंडागट्टु बस स्टॉप से सिर्फ़ 200 मीटर की दूरी पर था.

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

शारीरिक रूप से विकलांग बी श्रीनिवास राव की भी एक छोटी सी दुकान इसी मोड़ पर है.

वो बताते हैं कि घटना के बाद वही पहले व्यक्ति थे जिन्होंने आपातकालीन सेवा को फ़ोन करके घटना की जानकारी दी थी.

"एक ज़ोरदार धमाका हुआ. लोगों के रोने और चीखने-चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी. मेरी पत्नी और बेटा बस के पीछे भागे. मैंने एमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस को फ़ोन किया और अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया. मेरे बेटे और कुछ लोगों ने लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया था."

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

श्रीनिवास राव ने बताया, "मेरा बेटा और उसके कुछ दोस्त एक लड़की को दौड़ते हुए लेकर आये. उस लड़की के हाथ से खून बह रहा था. इससे पहले कि हम उसे एंबुलेंस में पहुँचा पाते वो मर गई. उस लड़की की एक जुड़वां बहन भी थी जो पहले ही बस के भीतर अपनी जान गंवा चुकी थी."

लता की तरह राव भी बताते हैं कि अमूमन बसों में क्षमता से अधिक लोग सफ़र किया करते थे.

सबकुछ मिनटों में हुआ

वो कहते हैं, "ये बस के जाने का रास्ता नहीं है. ये सड़क बहुत संकरी है. कुछ साल पहले ठीक इसी जगह एक ऑटो पलट गया था लेकिन कोई इसकी परवाह नहीं करता था. और अब देखो क्या हो गया. कितने लोग मारे गए."

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

लक्ष्मी इसी जगह पर किराने की दुकान चलाती है. वो कहती है कि हादसा इतना भयानक था कि उसे भूल पाना मुश्किल है.

"मैं घायलों को पानी पिला रही थी. इस तरह की दुर्घटना रुह कंपा देती है. सबकुछ मेरी आँखों के सामने हुआ. मैं अपनी दुकान पर ही बैठी हुई थी और देखते ही देखते बस उधर से आई और खाई में गिर गई. लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें अब भी मेरे कानों में गूंज रही है. सब कुछ मिनटों में हुआ."

देबुतमाइपल्ली, रामसागर और सनिवारमपेटा में कुछ और भी परिवार हैं जिन्होंने किसी न किसी अपने को खोया है.

लोगों से बात करने पर पता चलता है कि जितने लोग उस समय बस में सफ़र कर रहे थे उनमें से ज़्यादातर लोग मियादी बुख़ार का इलाज कराने अस्पताल जा रहे थे.

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

जगतियाल के ज़िला अस्पताल में अपनी चोटों का इलाज करा रहे 11 साल के मनदीप को पता भी नहीं है कि उनकी माँ वारालक्ष्मी मर चुकी हैं.

मनदीप के चचेरे भाई प्रसन्ना बताते हैं कि मनदीप अपनी माँ के साथ अपनी दादी से मिलने जा रहे थे.

"वो बहुत तक़लीफ़ में है. हमने उसे उसकी माँ की मौत के बारे में नहीं बताया है. हमने उससे कहा है कि उसकी माँ घर पर है. हमें नहीं पता है कि हम उससे ये सच्चाई कितने समय तक छिपा सकेंगे लेकिन हममें से किसी में इतनी ताक़त ही नहीं है कि उसे सच्चाई बता सकें."

अमित कुमार भी इस हादसे में बचे कुछ लोगों में से हैं. वो कपड़े बेचने जगतियाल जा रहे थे.

हादसे के बाद का हाल

"मैं यहाँ पैसे कमाने आया था और अब मैं अस्पताल में पड़ा हुआ हूँ. मेरी कलाई टूट गई है. मैं बस में खड़ा था. ड्राइवर की सीट से कुछ सीट पीछे की ओर. बस खचाखच भरी हुई थी. मैं देख ही नहीं पाया कि हुआ क्या है. लेकिन अचानक से मुझे धक्का लगा और मैं ड्राइवर की सीट के पास पहुँच गया. लोग मेरे ऊपर गिर रहे थे. मैं उठने की कोशिश कर रहा था लेकिन उठ ही नहीं पा रहा था. मुझे सांस आना बंद हो गई थी. कुछ लोगों के सिर से खून रिस रहा था. मैं वहाँ क़रीब 15 मिनट तक दबा रहा फिर जब नज़र पड़ी तो देखा कि कुछ लोग शीशा तोड़कर लोगों को बाहर निकाल रहे हैं."

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

हादसे के बाद से कोंडागट्टु का ये इलाक़ा किसी पर्यटन स्थल जैसा बन गया है.

लोग दूर-दूर से तबाही का मंज़र देखने आ रहे हैं. हालांकि गाँववालों की मांग है कि उनके अपनों के साथ जो ये हादसा हुआ है, उसे दूसरे हादसों की तरह भुला न दिया जाये.

इस हादसे में अपनी माँ को खोने वाले हनुमंथ कहते हैं, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों को पैसे देने की घोषणा की है लेकिन ये पैसे देने का फ़ायदा तो तभी होगा जब इस ख़ामी को दूर करने के लिए भी कुछ किया जाये. हममें से ज़्यादातर लोग खेतों में काम करते हैं. ये बस हमें ज़िले के व्यवसायिक केंद्र से जोड़ती है. हम इसी से अस्पताल जाते हैं, स्कूल जाते हैं, कॉलेज जाते हैं. मेरी माँ की आत्मा को तब तक शांति नहीं मिलेगी जब तक न्याय नहीं होगा. हमें न्याय तभी मिलेगा जब बस सर्विस को बेहतर किया जाएगा और हमारी सुरक्षा का ख़्याल किया जाएगा."

राज्य परिवहन की बस जगतियाल और सनिवारमपेटा के बीच रोज़ाना चलती है.

जगतियाल के डिविज़न मैनेजर मादीलेती लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के अनुसार, ये बस हर रोज़ चार चक्कर लगाती है.

स्वामी बताते हैं कि बस जगतियाल डिपो से खुलती है और नाचुपल्ली, देबुतमाइपल्ली, रामसागर, हिमात्राओपेत, सनिवारमपेटा, तिरुमालपुर गाँव से होकर गुज़रती है. लेकिन लौटने के समय बस रामसागर से कट जाती है और घाटरोड होते हुए कोंडागट्टु आती है.

तेलंगाना हादसा
BBC
तेलंगाना हादसा

डिविज़नल मैनेजर बताते हैं, "रूट में जो ये बदलाव है वो लोगों की माँग पर ही किया गया. इससे लोगों को कोंडागट्टु में दर्शन के लिए जाने में सुविधा हो गई थी. जब ये फ़ैसला लिया गया तो ये बात भी दिमाग़ में थी कि इससे सुविधा में फ़ायदा होगा. अभी 20 दिन पहले से ही बस ने इस डाइवर्ज़न वाले रूट पर चलना शुरू किया था."

वो कहते हैं कि इस रास्ते पर हमेसा ही ट्रैफ़िक बना रहता है. हमें आशंका है कि इस हादसे के पीछे ये एक बड़ी वजह हो सकती है. लोग यहाँ दर्शन के लिए आते हैं और सड़कें बहुत संकरी हैं. ऐसे में यहाँ ड्राइव करना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती है. लेकिन फिलहाल तो हम जाँच रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रहे हैं.

bbchindi.com
BBC
bbchindi.com

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
GOUND REPORT The village which became night graveyard in Telangana bus accident
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X