क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनोहर पर्रिकर ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, चौथी बार बने गोवा के CM

मनोहर पर्रिकर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। मनोहर पर्रिकर चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गोवा में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद नई सरकार के गठन को लेकर पणजी से दिल्ली तक सियासत गर्मा गई है। इस बीच मनोहर पर्रिकर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। मनोहर पर्रिकर चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने हैं। पर्रिकर नवंबर 2014 से 13 मार्च 2017 तक रक्षामंत्री रहे, वो अभी विधानसभा सदस्य नहीं हैं।

<strong>फिर</strong><strong> </strong></a><a style=गोवा की कमान मनोहर पर्रिकर के हाथ, एक नजर सियासी सफर पर" title="फिर गोवा की कमान मनोहर पर्रिकर के हाथ, एक नजर सियासी सफर पर" />फिर गोवा की कमान मनोहर पर्रिकर के हाथ, एक नजर सियासी सफर पर

  • 5:51 pm:मनोहर पर्रिकर को 16 मार्च को सुबह 11 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।
  • 5:50 pm:विधानसभा चुनाव में 40 में से 13 सीट जीतने के बावजूद छोटी पार्टियों के समर्थन से बीजेपी गोवा में सरकार बना रही है।
  • 5:49 pm: बीजेपी को महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ ही निर्दलीयों का भी समर्थन मिला है।
  • 5:41 pm:बीजेपी विधायक पांडुरंग मडकैकर ने शपथ ली
  • 5:40 pm:निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे भी गोवा के मंत्री बन गए हैं।
  • 5:39 pm:महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दूसरे विधायक बाबू अजगांवकर ने भी ली मंत्री पद की शपथ. पर्नम से विधायक हैं अजगांवकर.
  • 5:38 pm: बाबू अजगांवकर को भी पर्रिकर के कैबिनेट में जगह मिली. 1994 में पहली बार विधायक बने थे मनोहर पर्रिकर
  • 5:37 pm: चौथी बार गोवा के सीएम बने मनोहर पर्रिकर

 Live: मनोहर पर्रिकर ने ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ

  • 5:32 pm: मनोहर पर्रिकर ने ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ
  • 5:17 pm:थोड़ी देर में गोवा के सीएम पद की शपथ लेंगे मनोहर पर्रिकर
  • 5:14 pm:गोवा में कांग्रेस के पास न तो बहुमत है और न ही समर्थन हैः अरुण जेटली
  • 4:49 pm:गोवा में मनोहर पर्रिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के खिलाफ राजभवन के बाहर प्रदर्शन
  • 4:42 pm:गोवा राज्यपाल का फैसला एकपक्षीय : दिग्विजय सिंह
  • कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि गोवा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आमंत्रित करने का राज्यपाल मृदुला सिन्हा का फैसला एकपक्षीय है। राज्यपाल ने कांग्रेस की ओर से सरकार गठन के लिए पत्र दिए जाने के बावजूद भाजपा को आमंत्रित किया।
  • 4:13 pm: गोवा में सरकार मामले पर बोले राजनाथ सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने कुछ भी असंवैधानिक नहीं पाया
  • 3: 52 pm: 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 21 विधायकों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी।
  • 3: 51 pm: कांग्रेस मांग कर रही है कि सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होने के कारण पहले उन्हें सरकार गठन का मौका मिले।
  • 3: 40 pm: कांग्रेस ने न्यायालय के आदेश को 'बड़ी जीत' कहा, पर्रिकर मौन
  • गोवा में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि वह शाम को अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही सर्वोच्च न्यायालय के शक्ति परीक्षण के आदेश पर कोई टिप्पणी करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने शीर्ष न्यायालय के आदेश को 'बड़ी जीत' करार दिया है
  • 3: 26 pm:कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात
  • 3: 25 pm:शपथग्रहण समारोह आज नहीं होना चाहिए: कांग्रेस
  • 3: 24 pm: गोवा की जनता ने अधूरा निर्णय दिया। त्रिशंकु विधानसभा थी ऐसे में चुनाव बाद गठबंधन होना स्वभाविक ही है: अरुण जेटली
  • 3: 23 pm:अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- पार्टी कुछ ज्यादा ही शिकायत कर रही है।
  • 3: 22 pm:हमने 12 मार्च को गोवा गवर्नर को चिट्ठी लिखी थी, हम ऑफिस भी आए थे लेकिन हमे कहा गया कि आज छुट्टी है और ऑफिस बंद है: एल फलेरियो (कांग्रेस)
  • कांग्रेस की पिटीशन पर तत्काल सुनवाई करते वक्त चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कांग्रेस से कई सवाल किए। उन्होंने पूछा कि गोवा में सरकार बनाने के लिए आप गर्वनर के पास क्यों नहीं पहुंचे? इसके बाद उन्होंने पर्रिकर के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
  • 3:01 pm: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद 17 कांग्रेस विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे दिग्विजय सिंह
  • 3:00 pm:गोवा में SC की ओर से फ्लोर टेस्ट का आदेश कांग्रेस की बड़ी जीत: दिग्विजय सिंह
  • 12:40 pm: गोवा में 16 मार्च को सुबह 11 बजे होगा फ्लोर टेस्ट
  • 12:39 pm: मनोहर पर्रिकर आज ही लेंगे सीएम पद की शपथ।
  • 12:38pm:कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी लेकिन अदालत ने कांग्रेस से ही कई सवाल पूछ डाले जिसका जवाब उसके पास नहीं था।
  • 12:37pm:सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस से पूछा है कि अगर आपके पास संख्या है तो संख्याबल के साथ गवर्नर के पास क्यों नहीं गए?
  • 12:36pm:हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने गोवा में बीजेपी सरकार को जल्द से जल्द बहुमत साबित करने को कहा है
  • 12:11 pm: शपथग्रहण पर रोक नहीं
  • 12:10 pm:सुप्रीम कोर्ट ने गोवा में आज ही बहुमत परीक्षण का आदेश दिया
  • 11:45 am: गोवा विधानसभा में होगा बहुमत परीक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका को मानने से किया इनकार।
  • 11:28 am: गोवा में सरकार गठन पर SC में सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया।
  • 11:23 am: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी तो अभी तक इससे जुड़ा कोई ऐफिडेविट क्यों पेश नहीं किया गया। याचिका में यह नहीं बताया गया कि कांग्रेस के समर्थन में कितने विधायक।
  • 11:21 am: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस से पूछा- अभी तक समर्थन में आए विधायकों की जानकारी क्यों नहीं दी?
  • 11:08 AM: गोवा में मनोहर पर्रिकर को सीएम नियुक्त करने को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू।
  • 10:57 am: गोवा में सरकार गठन पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
  • 10: 13 am: सबसे बड़े दल को मिले मौका- कांग्रेस
  • पर्रिकर की ताजपोशी से पहले कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से आग्रह किया है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए, राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस विधायक दल ने दावा किया कि पार्टी के पास विधायकों का पर्याप्त समर्थन है और वह सदन के पटल पर बहुत साबित कर सकती है।
  • 09:23 AM गोवा: सबसे बड़ी पार्टी को मिले सरकार बनाने का मौका, संविधान के तहत काम करें गवर्नर- दिग्विजय सिंह
  • 09:24 गोवा: आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के संयोजक एल्विस गोम्स ने सोमवार को कहा कि निर्वाचन आयोग को अब से चाहिए कि वह चुनाव कराने के बदले सीटें नीलाम कर दिया करे।
  • 09:21 am: गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा पर्रिकर सहित उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। सिन्हा ने पर्रिकर से शपथ ग्रहण के बाद गोवा विधानसभा में 15 दिनों के अंदर बहुमत साबित करने के लिए कहा है।
Comments
English summary
Goa has been witnessing heavy political activity since Saturday With the results throwing a hung assembly and the BJP managing to consolidated the required number to form the government, Manohar Parrikar is all set to return as the Chief Minister of Goa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X