क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद में गिरिराज सिंह क्यों बोले- पता नहीं उनकी यादाश्त को क्या हो गया, राहुल गांधी को स्‍कूल भेजा जाए

संसद में गिरिराज सिंह क्यों बोले- पता नहीं उनकी यादाश्त को क्या हो गया, राहुल गांधी को स्‍कूल भेजा जाए

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी ने पुडुचेरी के चुनावी दौरे के दौरान मछुवारों को देश का किसान बताते हुए अलग से मत्‍स्‍यपालन मंत्रालय बनाने की मांग की थी। राहुल गांधी के इस बयान पर मछलीपालन विभाग मंत्री गिरिराज सिंह आज लोकसभा कांग्रेस सांसद को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई। गिरिराज ने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी को किसी स्‍कूल में भेजने की जरूरत है जिससे उन्‍हें ये जानकारी मिल सके कि भारत सरकार के अंतर्गत कौन-कौन से विभाग कार्यरत हैं।

गिरिराज बोले- इनके नेता को कहीं स्कूल भेजिए

गिरिराज बोले- इनके नेता को कहीं स्कूल भेजिए

गिरिराज ने कहा मुझे ठेस लगी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2 फरवरी को अतारांकित सवाल किया लेकिन पुडुचेरी और कोच्‍ची में जाकर कहा कि मत्‍स्‍य पालन विभाग ही नहीं है और साथ ही दावा किया था कि मैं सरकार में आऊंगी तो अलग मंत्रालय बनाऊंगा। इसके बाद गिरिराज ने कहा महोदय मुझे अफसोस है कि ये किसका प्रश्‍न था? मंत्री ने कहा मैं संवैधानिक प्रश्‍न खड़ा कर रहा हूं। गिरिराजन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा "इनके नेता को कहीं स्कूल भेजिए, इनको बताइए कि भारत में कौन-कौन विभाग काम कर रहा है। नहीं तो ये भूल जाते हैं कि संघीय ढांचे में कौन-कौन से विभाग हैं।"

गिरिराज बोले- पता नहीं राहुल की यादाश्त खत्‍म हो गई या उनके साथ...

गिरिराज बोले- पता नहीं राहुल की यादाश्त खत्‍म हो गई या उनके साथ...

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए गिरिराज ने ये बयान देश में मत्‍स्‍यपालन को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भाजपा सांसद सुनीता दुग्‍गल के प्रश्‍न पर दिया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा राहुल गांधी ने 2 फरवरी को लोकसभा में विभाग से संबंधित सवाल किया और कुछ दिनों बाद ही भूल गए कि देश में यह विभाग भी काम कर रहा है। गिरिराज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पता नहीं उनकी यादाश्‍त खत्‍म हो गई या उनके साथ क्या हुआ है पता नहीं।

अधीर रंजन चौधरी से गिरिराज सिंह ने बोली ये बात

अधीर रंजन चौधरी से गिरिराज सिंह ने बोली ये बात

विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को मुखातिब गिरिराज ने कहा कि इनके नेता को पता नहीं है कि मत्‍स्‍य पालन विभाग कहा है ? उन्‍होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 के पहले ही दो विभाग बना दिए थे। जिसके तहत 32,572 करोड़ रुपये के निवेश करने का मॉडल बनाया। उन्‍होंने दावा किया कि आज तक देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। मंत्री ने बताया कि मत्स्य पालन क्षेत्र का विकास 10.87% की दर से हो रहा है जो कांग्रेस शासन में सिर्फ 5.27% था।"उन्‍होंने कांग्रेस पर देश में मत्‍स्‍यपानल को क्षेत्र की जर्जर हालत में रखने का भी आरोप लगवाया। मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा 2014 तक पीढ़ियों दर पीढ़ियों तक राज करने वालों ने मात्र 3,682 करोड़ रुपये ही आवंटित किए थे। वहीं मोदी सरकार में केवल 6 वर्षों में 32 हजार करोड़ रुपये का इस क्षेत्र की बढ़ोत्‍तरी के लिए निवेश किया। उन्‍होंने कहा कांग्रेन की सरकार में देश में केवल 100 लाख टन मछली उत्पादन हुआ था और मोदी सरकारी में महज 6 वर्षों में 150 टन का मछली उत्‍पादन हुआ।

जानें क्या था मामला

जानें क्या था मामला

गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल गांधी पुडुचेरी दौरे पर थे। वहां वो मछुवारों के बीच गए और उनसे ये वादा किया कि अगर पुडुचेरी में कांग्रेस सत्‍ता में आती है तो अलग से मत्‍स्‍यपालय मंत्रालय बनाया जाएगा। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संसद में मत्‍स्‍य विभाग से संबंधति प्रश्‍न किया था, उन्‍हें अच्‍छे से मालूम है कि मत्‍स्‍यपालन विभाग पहले से है लेकिन पुडुचेरी में मछुवरों को वोट के लिए बहकाने के लिए उनसे ये सरासर झूठी बात कही। जिसके जवाब में राहुल गांधी ने जवाब दिया था कि वो मत्‍स्यपालन का अलग मंत्रायल चाहते है केवल अलग विभाग नहीं। मालूम हो कि देश के पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जिसमें पुडुचेरी भी है जहां अभी चंद दिनों पहले सरकार गिरी है। पुडुचेरी चुनाव में जीत हासिल करने के कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपना दम लगा रही हैं।

बिहारः राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार, कहा- अभी वो इटली से बाहर नहीं निकले हैं

https://www.filmibeat.com/photos/alanna-panday-69929.html?src=hi-oiचंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की बोल्ड तस्वीरें हो रही हैं वायरल
English summary
Why Giriraj Singh said in Parliament - I do not know what happened to his memory, Rahul Gandhi should be sent to school
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X