क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओवैसी जामिया/एएमयू में देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे: गिरिराज सिंह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि असदुद्दीन ओवैसी देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे है। गिरिराज सिंह ने हैदराबाद एमपी औवैसी का संसद का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर ये बात लिखी है। सोमवार को लोकसभा में औवैसी ने जामिया में छात्रों के खिलाफ हिंसा का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार दमनकारी नीति अपना रही है, ऐसे में वो छात्रों के साथ है।

giriraj singh to asaduddin owaisi jamia amu student

संसद में बोलते असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो शेयर कर लिखा, ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया/AMU जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोल देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे है। ओवैसी और ऐसे पनप रहे संविधान विरोधियो को रोकना होगा। भारतवंशी अब जग गये है,हमें दबाओ नहीं तोड़ो नहीं। तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया था अब हमें चैन से जीने दो।

सोमवार को एआईएमआईएम के ओवैसी ने लोकसभा में कहा, मैं हुकूमत को बता देना चाह रहा हूं कि हम जामिया के बच्चों के साथ हैं। हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है। क्या ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई? बेटियों को मारा गया, शर्म नहीं आई इनको। बच्चों को मार रहे हैं, गोलियां मार रहे हैं।

jamia

दिल्ली स्थित जामिया मिलिया में छात्र लगातार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जामिया प्रशासन का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जामिया के छात्रों को पीटा था। आरोप है कि जामिया की लाइब्रेरी में भी पुलिस ने घुसकर तोड़फोड़ की और छात्रों को पीटा। वहीं जामिया के सामने दो बार फायरिंग की घटनाएं भी हो चुकी हैं, ये मामला भी संसद में उठा है।

जामिया के बाहर फायरिंग पर बोले अधीर रंजन चौधरी, सत्तापक्ष के इशारे पर हो रहे हमलेजामिया के बाहर फायरिंग पर बोले अधीर रंजन चौधरी, सत्तापक्ष के इशारे पर हो रहे हमले

Comments
English summary
giriraj singh to asaduddin owaisi jamia amu student
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X