क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GATE Exam 2022: नहीं रद्द होगी परीक्षा, IIT खड़गपुर ने जारी की नोटिस, इन तारीखों को होगी परीक्षा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी का असर देश में होने वाली परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है। कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों को बंद कर रखा है। वहीं कई भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित कर चुकी हैं। ऐसे में आगामी GATE 2022 पर भी खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, कई दिनों से सोशल मीडिया पर गेट की परीक्षा को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही थीं। इस बीच गेट 2022 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। आगामी 5, 6 12 और 13 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी।

gate exam 2022 not postponed iit kharagpur clear confusion

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुराने नोटिस में कहा गया है कि कैंडिडेट का स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। चल रही महामारी की स्थिति के कारण, सभी तिथियों को बदल दिया जाएगा। यह वायरल नोटिस उन कैंडिडेट में भ्रम पैदा कर रही थीं, जो परीक्षा में देरी का विरोध कर रहे थे।

हालांकि, अधिसूचना एक पुरानी थी और परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद से वेबसाइट पर मौजूद है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह पुरानी अधिसूचना तब वायरल हुई जब गेट के उम्मीदवार देश भर में कोविड के मामले में आई बढ़ोत्तरी के कारण परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे। वहीं तारीखों के ऐलान के बाद IIT खड़गपुर ने कहा कि नहीं, इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट स्थगित नहीं है। कम से कम अब तक नहीं।

GATE परीक्षा रद्द कराने की ऑनलाइन याचिका पर 22,000 उम्मीदवारों ने किये हस्ताक्षर, शिक्षा मंत्रालय ने दिया जवाबGATE परीक्षा रद्द कराने की ऑनलाइन याचिका पर 22,000 उम्मीदवारों ने किये हस्ताक्षर, शिक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब

बता दें कि GATE परीक्षा का आयोजन विज्ञान और इंजीनियरिंग में विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है, इसके अलावा कई पब्लिक सेक्टर कंपनियां गेट परीक्षा के अंकों के आधार पर ही भर्ती करती हैं। उच्च शिक्षा विभाग , शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) -GATE की ओर से भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर और देश के तमाम आईआईटी संस्थान संयुक्त रूप से इस परीक्षा का आयोजन करते हैं।

Comments
English summary
gate exam 2022 not postponed iit kharagpur clear confusion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X