क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निर्मला सीतारमण के अलावा इन खास लोगों ने भी उड़ाया है Sukhoi

Google Oneindia News

जोधपुर। आज भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान के जोधपुर में सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरकर इतिहास रचा है। वो देश की पहली महिला रक्षा मंत्री हैं, जिन्होंने लड़ाकू विमान से उड़ान भरी हैं। मालूम हो कि जब से रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सीतारमण ने संभाला है, तब से ही वो काफी जोश और एक्शन में हैं। कभी वो अरुणाचल सीमा पर चीनी सैनिकों को नमस्कार करते दिखती हैं तो कभी वो आईएनएस विक्रमादित्य पर मिग-29 की सवारी करते नजर आती हैं। आज सुखोई से उड़ान भरते हुए सीतारमण ने सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लिया है। मालूम हो कि रक्षामंत्री को सुखोई की उड़ान करवाने का जिम्मा 31 स्क्वार्डन लॉयन के पास था।

भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

आपको बता दें कि लड़ाकू विमान सुखोई-30एमकेआई एयरफोर्स का एक अहम हिस्सा है। भारत के पास 2020 तक कुल ऐसे 270 प्लेन (13 स्क्वार्डन) होंगे। ये फाइटर प्लेन अब मिग-21 और मिग-27 की जगह लेंगे। वैसे सीतारमण से पहले और भी देश के कई नेता और मशहूर हस्तियो नें सुखोई से उड़ान भरी है।

आइए एक नजर डालते हैं उन महान हस्तियों पर जिन्होंने सुखोई में भरी उड़ान...

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

74 साल की उम्र में किसी लड़ाकू विमान में सफर करने वाले कलाम पहले भारतीय राष्ट्रपति थे। पुणे के लोहेगांव एयरपोर्ट पर 8 जून 2006 को डॉ कलाम ने एयरफोर्स के बेड़े में शामिल सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी थी। पायलट की यूनिफार्म में वे सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर वे सुखोई में बैठे थे और तकरीबन 30 मिनट तक आकाश में उड़ते रहे थे।

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल

25 नवंबर 2009 में तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पुणे में सुखोई में उड़ान भरी थीं। प्रतिभा पाटिल लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरने वाली विश्व की पहली महिला राष्ट्रपति हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बाद ऐसा करने वाली वो देश की दूसरी राष्ट्रपति थीं।

जार्ज फर्नाडिज ने सुखोई में भरी थी उड़ान

जार्ज फर्नाडिज ने सुखोई में भरी थी उड़ान

22 जून 2003 में देश के पू्र्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडिज ने SU-30 MKI से Lohegaon Air Force पर उड़ान भरी थी।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने साल 2016 में भारतीय वायुसेना के अंग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान भरी थी। उन्होंने यह उड़ान पंजाब के हलवाड़ा एयरबेस से सुबह करीब दस बजे भरी। वह सुखोई में (उड़ान के दौरान) करीब 30 मिनट तक रहे।

राजीव प्रताप रूडी

राजीव प्रताप रूडी

साल 2015 में बेंगलुरु में चल रहे एयरो शो के दौरान भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने सुखोई लड़ाकू विमान में को-पायलट के तौर पर उड़ान भरी थी।

सचिन-धोनी

सचिन-धोनी

इन नेताओं के अलावा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और क्रिकेटर महेंद्र धोनी भी सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भर चुके हैं।

Read Also:रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रचा इतिहास, सुखोई 30MKI में भरी उड़ानRead Also:रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रचा इतिहास, सुखोई 30MKI में भरी उड़ान

Comments
English summary
Nirmala Sitharaman became the first woman Defence Minister to fly on a Sukhoi Su-30 MKI on Wednesday.Here’s a look at the other politicians and ministers who boarded fighter jets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X