क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोले, नोटबंदी की जरूरत नहीं थी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के नोटबंदी को लेकर लिए गए फैसले पर सवाल उठाए हैं। मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ढलान पर है इसकी वजह सरकार की ओर से पिछले साल लिया गया नोटबंदी का चौंकाने वाला फैसला है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से ये फैसला लिया गया इसकी जरूरत नहीं थी। न ही तकनीकी तौर पर और न ही आर्थिक रूप से किसी भी स्थिति में नोटबंदी की जरूरत नहीं थी।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोले, नोटबंदी की जरूरत नहीं थी

नोटबंदी को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले पूर्व प्रधानमंत्री

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ये बातें इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस लीडरशिप समिट-2017 के 15वें सत्र में उस समय कहीं जब उनसे नोटबंदी को लेकर सवाल किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इस दौरान कहा कि मैं नहीं मानता हूं कि नोटबंदी की जरूरत थी... मैं नहीं मानता कि तकनीकी तौर पर या फिर आर्थिक तौर पर ऐसा साहस दिखाने की जरूरत थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने उस समय 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य करने का ऐलान किया था। उस समय इस्तेमाल हो रही कुल नकदी का 86 फीसदी हिस्सा था।

नोटबंदी के फैसले पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इसकी देश को जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस फैसले की वजह से रोजगार के मौके कम हुए हैं। निजी क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट कम हुआ है और देश की अर्थव्यवस्था अब लोगों के खर्च के भरोसे ही चल पा रही है। उन्होंने कहा कि लैटिन अमेरिकी देशों को छोड़ दें तो किसी भी लोकतांत्रिक देश में नोटबंदी सफल नहीं रही है। नोटबंदी के फैसले की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट नजर आ रही है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पहचान प्रसिद्ध अर्थशास्त्री के तौर भी होती है। उन्हें 1990 के दशक के आर्थिक सुधारों का निर्माता भी माना जाता है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- वाराणसी में पीएम मोदी ने उठाई कन्नी और बनाने लगे शौचालय की दीवार, तस्वीरें</strong>इसे भी पढ़ें:- वाराणसी में पीएम मोदी ने उठाई कन्नी और बनाने लगे शौचालय की दीवार, तस्वीरें

Comments
English summary
Former PM Manmohan Singh says Demonetisation was not required at all.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X