क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन, पीएम मोदी, अमित शाह ने जताया शोक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गोवा की पूर्व राज्यपाल, लेखिका और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता मृदुला सिन्हा का निधन हो गया है। वो 77 साल की थीं। मूल रूप से बिहार के मुजफ्फपुर की रहने वालीं मृदुला सिन्हा ने कुछ समय पहले ही गोवा की राज्यपाल के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा किया था। मृदुला सिन्हा के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उनके साथ फोटो शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, समाज सेवा के लिए किए अपने कामों के लिए मृदुला जी हमेशा याद की जाएंगी। उनका जाना ना सिर्फ राजनीतिक बल्कि साहित्यिक जगत के लिए भी बड़ा नुकसान है।

Recommended Video

Mridula Sinha Passes Away: मृदुला सिन्हा के निधन पर PM Narendra Modi ने जताया दुख | वनइंडिया हिंदी
ंंओँ

गोवा की राज्यपाल रहने से पहले मृदुला सिन्हा केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी थीं। एक लेखिका के तौर पर भी मृदुला सिन्हा की पहचान रही हैं, कई किताबें उन्होंने लिखी हैं। मृदुला सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, गोवा की पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्हा जी का निधन बहुत दुःखद है। उन्होंने जीवन पर्यन्त राष्ट्र, समाज और संगठन के लिए काम किया। वह एक निपुण लेखिका भी थी, जिन्हें उनके लेखन के लिए भी सदैव याद किया जाएगा। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मृदुला सिन्हा के लिए लिखा, गोवा की पूर्व राज्यपाल, प्रख्यात साहित्यकार एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मृदुला सिन्हा जी के निधन से मन व्यथित है। उनका निधन भाजपा परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं तथा शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा जी के निधन की खबर से अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूं । 1986 से मेरा उनसे परिचय रहा । वो बेहद ही सौम्य और विचारशील नेता और लेखिका थीं । उनका जाना हम सबके लिए बहुत बड़ी क्षति है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना पर काबू के लिए घर-घर जाकर किया जाएगा सर्वे, शाह ने उठाए कई कदमये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना पर काबू के लिए घर-घर जाकर किया जाएगा सर्वे, शाह ने उठाए कई कदम

Comments
English summary
Former Goa Governor and senior BJP leader Mridula Sinha passes away amit shah jp nadda Condolences to her family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X